विभिन्न नए आरकेसीएल अपडेट और RKCL द्वारा लिए गए नये निर्णय

नेटवर्क के हित में RKCL द्वारा विभिन्न नए अपडेट/बदलाव किये गये है तथा कुछ नये निर्णय भी लिये गये है जिसका एक विस्तृत विवरण आपसे साझा किया जा रहा है. आप सभी ITGK से अनुरोध है कि इसका सावधानीपूर्वक अध्ययन करें.



RKCL NEW UPDATES AUGUST 02, 2019

offeo-offeo-video-01.gif

RKCL NEW UPDATES

AUGUST 02, 2019

RKCL द्वारा अपने सभी एसपी व ITGK को बधाई देते हुए बताया की RKCL डिजिटल साक्षरता मे नित नये कीर्तिमान जोड़ रहा है जिसका श्रेय ज्ञान केंद्रों को भी मिलना चाहिए। पिछले कुछ समय से नेटवर्क मे कुछ कमियाँ निकल कर दिखाई देने लागि है इसलिये कुछ नये बदलाव भी प्रस्तावित है

आप सभी अपने स्तर से राज्य को पूर्ण डिजिटल साक्षर करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं जिसके फलस्वरूप आज राज्य के 50 लाख से अधिक नागरिक डिजिटल साक्षर बन चुके हैं तथा हम सब का सामूहिक प्रयास आगे भी जारी रहेगा आपके प्रयास से पिछले वर्ष आरकेसीएल ने अपने 11 वर्षों के इतिहास में सबसे अधिक लर्नर को डिजिटल साक्षर किया हैं। आपके उत्कृष्ट योगदान की RKCL सराहना करता है।

इसके साथ ही RKCL ने इस माह से ज्ञान केन्द्रो के हित में काफी सकारात्मक निर्णय लिए है। जो निम्न हैं:-

Use the .list-group-flush class to remove some borders and rounded corners:

  • · RS-CIT की फीस 2850/- रूपये से बढ़ाकर 3350/- रूपये कर दी गयी है | फीस में की गयीबढ़ोतरी (रुपये 500/-) का पूरा लाभ ज्ञान केन्द्रों को ही मिलेगा , अब ज्ञान केंद्र का शेयर कुल2350/ रुपये होगा |
  • · Duplicate/ Correction Certificate के फीस में भी 50 रुपये का शेयर ज्ञान केन्द्रों को मिलेगा ।
  • · ज्ञान केन्द्रों को RE-EXAM के आवेदन में भी 50 रुपये का शेयर दिया जाएगा। |
  • · ज्ञन केन्द्रों के रि न्यूअल हेतु अब 50 लर्नर एनरोल करने के बजाए 25 लर्नर ही एनरोल करने होंगे तथा अधिकतम पेनल्टी अमाउंट 15000/- से घटाकर 7500/- रूपये कर दी गई हैं |
  • · ज्ञान केन्द्रों को प्रमोशनल मटिरियल का दूसरा लॉट सडवणस प्रोवाइडर के माध्यम से भिजवाया जा रहा है |
  • · ज्ञान केन्द्रों के शिकायत निवारण हेतु सर्विस प्रोवाइडर के सहयोग से एक प्रभावी पॉलिसी बनाई गयी है जिसमे अनैतिक कार्य करने वाले केन्द्रों पर पेनल्टी तथा ब्लॉड ब्लॉक करने का प्रावधान रखा गया है |
  • · अब नए ज्ञान केन्द्रों के लिए आवेदन वर्ष में केवल एक बार सीमित समय के लिए ही खोले जा येंगे |
  • · RS-CFA के कोर्स फीस में भी बढ़ोतरी की गयी है जिसमें ज्ञानकेन्द्रों का शेयर रुपये5000/- होगा एवं कुल फीस 6000 रूपए निर्धारित की गयी है साथ ही RS-CFA के पाठ्यक्रम को और अधिक प्रभावी बनाया गया है |
  • · अब ज्ञान केन्द्रों द्वारा लर्नर के नाम में करेक्शन (नियमानुसार) भी प्रारंभ किया जा रहा है। जो बैच के प्रवेश की अंतिम तिथि के पश्चात अगले 30 दिन तक उपलब्ध रहेगा |
  • · ज्ञान केन्द्रों के लॉगिन में पास बुक भी उपलब्ध कराई गयी है जिससे ज्ञान केंद्र अपने शेयर तथा स्कीम बैच के भुगतान की जानकारी हासिल कर सकते हैं |
  • · पता परिवर्तन के नियम को सरल एवं त्वरित किया गया है अब सम्बंधित सर्विस प्रोवाइडर द्वारा ही इस कार्य को अपने स्तर पर ही जांच कर शीघ्र संपादित किया जायेगा |
  • Fourth item
  • Fourth item


2019-08-01.png 
NEW UPDATES


SOFTTECH COMPUTERS 
292, Behind Suncity Hospital
Manji Ka Hattha , Paota
Jodhpur - 342006




NEW ANNOUNCEMENTS


RSCIT Fees is Now Rs.3350/-


RS-CFA fees is Now Rs.6000/-



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads