राज्य सरकार ने राज्य के समग्र स्वास्थ्य देखभाल और विकास के दृष्टिकोण से प्रमुख क्षेत्रों में से एक के रूप में चिकित्सा देखभाल की पहचान की है। माननीय मुख्यमंत्री जी ने बजट भाषण के पॉइंट नं. 244 वित्तीय वर्ष 2021 के अंतर्गत नई राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) की घोषणा की है। राज्य चिकित्सा सुविधाओं की महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी चिकित्सा योजनाओं को एक छत के नीचे डालने और इस तरह इसे राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना के रूप में पुनर्गठित करने की आवश्यकता है।
RGHS - An Overview :
- आरजीएचएस में पंजीकृत प्रत्येक पात्र कर्मचारी के परिवार को ओपीडी में 20 हज़ार रुपये व आईपीडी में 5 लाख रुपये का कैशलेस इलाज़ की लिमिट सालाना मिलती है।
- खर्च होने पर यह इसमे से माइनस होती रहती है।
- यह लिमिट केवल उन्हें ही देय है जो प्रतिमाह RGHS की कटौती करवा रहे है, उनके खाते में ही यह लिमिट राशि प्रदर्शित होगी।
- जो कार्मिक केवल मात्र पंजीकृत है लेकिन RGHS कटौती नही करवा रहे उन्हें यह लिमिट जीरो प्रदर्शित होगी।
- 2004 के पश्चात के कार्मिक जिनके लिए कटौती वैकल्पिक है व पंजीयन अनिवार्य । इनके साथ लिमिट के संदर्भ में कटौती के आधार पर दोनों में से एक स्थिति हो सकती है।
राजकीय एवं निजी अनुमोदित चिकित्सालयों में योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु पात्र लाभार्थी का RGHS के अन्तर्गत पंजीकरण होना अनिवार्य है। बिना पंजीकरण योजना के परिलाभ देय नहीं होगें।
पंजीकृत कार्मिक अपना OPD / IPD बैलेंस RGHS कार्ड लिमिट ट्रैकर में निम्न प्रकार पता कर सकते है।
- सबसे पहले किसी भी अच्छे ब्राउज़र जैसे कि क्रोम में https://sso.rajasthan.gov.in/signin पर sso यूजर आईडी/यूज़र नेम, पासवर्ड, CAPTCHA डालकर SSO लॉगिन करें।
- • अब आप राजस्थान गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम / RGHS को सर्च कर उस पर क्लिक करें। नहीं मिलने पर अदर एक्टिव एप्स पर क्लिक कर ऊपर दिए गए सर्च के ऑप्शन में RGHS टाइप कर भी ढूंढ सकते हैं।
- • अब आपको मुख्यमंत्री के फोटो वाला एक आरजीएचएस से संबंधित एक विज्ञापन नजर आएगा उसे आप क्लोज कर दें cross के निशान के द्वारा।
- • अब आपको जो ऑप्शन दिखेंगे उसमें से सबसे नीचे की ओर RGHS CARD Limit Tracker का ऑप्शन नजर आएगा।
- यहां क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन दिखेंगे : पहला - OPD- दूसरा IPD आपको जिसकी लिमिट बैलेंस पता करनी है उसे टिक कर सेलेक्ट करते ही निम्न Rghs detail प्रदर्शित होगी
- RGHS कार्ड नंबर
- RGHS कार्ड लिमिट
- Used Amount
- Current बेलेंस
- OPD का लिमिट अधिकतम 20 हजार रुपये व IPD का 5 लाख रुपये सालाना है।
- पंजीकृत सदस्यो द्वारा नियमो के अंतर्गत चिकित्सा सेवाओ का उपयोग करने पर राशि इस प्रदत्त लिमिट मे से माइनस हो जाती है और करंट बैलेंस में बची हुई राशि प्रदर्शित होती है।
नोट:-पेंशनर के लिए sso id पर लॉगिन कर सिटिज़न app में RGHS पर क्लिक करना है। शेष प्रक्रिया उपरोक्त के अनुसार फॉलो करें।
- पेंशनर की गाइडलाइन के लिये यहाँ क्लिक करे
- JAN AADHAAR ENROLLMENT USING RGHS
- RGSH : Edit Functionality: For Serving Employees
- Process Work Flow Pensioners (AIS & Pensioners Prior to 01-01-2004)
- Process Work Flow for Serving Employee
Claim Settlement under RGHS
The claim settlement procedure will be on IT Platform of RGHS through the RGHS portal and the electronic medical record (EMR) of each beneficiary will be kept in RGHS card holder's e-Wallet.
Claim Settlement under RGHS
The claim settlement procedure will be on IT Platform of RGHS through the RGHS portal and the electronic medical record (EMR) of each beneficiary will be kept in RGHS card holder's e-Wallet.