e-Mitra Geo Tagging Process (ईमित्र जियो टैग करने की प्रक्रिया)

e-Mitra Geo Tagging Process

(ईमित्र जियो टैग करने की प्रक्रिया) :

नया ईमित्र अप्लाई करने के बाद ईमित्र एप्लिकेशन को Geo Tag (जियो टैग ) करके लोकेशन वेरिफ़ाई करनी होती है इसके बाद ही आपका ईमित्र Govt Dept. द्वारा Approve अप्रूव किया जाता है।

मानक रूप में Geo टैग करने से पहले आपके किओस्क पर निम्न सुविधाएं होना अनिवार्य है। -

  • किओस्क पर आईटी इनफ्रास्ट्रक्चर जैसे कम्प्युटर, प्रिंटर, स्कैनर, वेब कमेरा आदि) होना चाहिये।

Kiosk Infrastructure
  • 8किओस्क पर ईमित्र का कॉ-ब्रांडिंग बैनर एलएसपी के लोगो के साथ दुकान/ऑफिस के बाहर लगा होना चाहिये 
  • किओस्क के अंदर New Rate List का बैनर आसानी से दिखाई दे सके ऐसे स्थान पर लगा हुआ होना चाहिये।
  • सेवाओ की रेट लिस्ट का नया प्रारूप ईमित्र पोर्टल के डाउनलोड सेक्शन में अपलोड कर दिया गया है
  • कियोस्क पर नई रेट लिस्ट बैनर लगा लेवे, रेट लिस्ट, बैनर को प्रारूप निचे दिए गए लिंक से डाउनलोड करे :


Rate List -



Coobranding Banner -


DOWNLOAD



ई - मित्र Geo टैग करने की प्रक्रिया:-


  • मोबाइल फोन में Location (GPS) चालू रखे ।
  • इस App में Username Password मे LSP  प्रतिनिधि द्वारा LSP के ही SSO आईडी और SSO पासवर्ड से लगाकर Login करना है ।
  • दो ऑप्शन आएगे । उसमे दूसरा ऑप्शन Select Assets का होगा । उस पर क्लिक करना है फिर New Kiosk Inspection सेलेक्ट करना है । तथा Request ID मांगी जाएगी जो की एक प्रकार से आपके कीऑस्क की Application ID है। Request ID डाल कर next करने पर नई स्क्रीन खुलेगी... 
  • अब आपके kiosk की Profile Open होगी । उसमे नीचे की तरफ जाना है । वहाँ ऑप्शन आएगे ।
  • Rate list displayed? मे आपको Yes सेलेक्ट करना होगा ।(दुकान मे नयी रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य है। )
  • Co-Branded Displayed? मे आपको Yes सेलेक्ट करना होगा । (दुकान के बाहर नया हरे रंग का कॉ ब्रांडेड बैनर *स्थायी रूप से* लगाना अनिवार्य है। )
  • Upload Outer Image – में आपको दुकान के बाहर ऊपर की तरफ हरा बैनर लगाकर उसकी फ़ोटो लेनी होगी ।
  • Upload Inner Image – में आपको दुकान के अन्दर की तरफ़ सफ़ेद नयी रेट लिस्ट का बैनर लगाकर उसकी फ़ोटो लेनी होगी ।
  • अंतिम में Submit का बटन है उस पर क्लिक करना है ।

नोट : -

  1. ध्यान रहे फ़ोटो लेते समय सिर्फ बैनर और दुकान की फ़ोटो आए। किसी भी तरह की सेल्फ़ी नही लेनी है।
  2. Kiosk के Inspection कियोस्क की लोकेशन से ही करे अन्यथा Kiosk Inspection मान्य नहीं होगी|
  3. फोटो मे दुकान का बाहर का पूरा हिस्सा दिखाई देना चाहिए।
  4. बैनर पकड़ या लटका कर फ़ोटो न खीचे ।
  5. हरा बैनर दुकान के बाहर व Rate List  दुकान के अंदर दोनों लगाना अनिवार्य है ।

 


अन्य  किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारी ई-मित्र हेल्पडेस्क पर कॉल करें :  9983750284support@softtechseva.com पर मेल भी कर सकते है

    

अगर आप उचित तरीके से उक्त कार्य नहीं करते तो आपका eMitra एप्लिकेशन DoIT द्वारा रिजैक्ट कर दिया जायेगा और आपको पुनः ईमित्र का Geo Tagging वापस उपरोक्त बताए अनुसार करना होगा।

 

एक बात ध्यान रखे की आपकी ईमित्र आईडी अप्रूव होने के पश्चात 20 दिन में पुनः फिर से स्वयम की एसएसओ आईडी – पासवर्ड तथा kiosk Code लगा कर सेल्फ इन्सपैक्शन करना व हर तीन माह मे करना अनिवार्य है । अन्यथा आप की सर्विस बंद की जा सकती है या आप पर शास्ति के रूप मे 1000 रुपये तक पेनल्टी लगाई जा सकती है।
 






एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads