आरकेसीएल ने किए MYRKCL पोर्टल पर बड़े बदलाव



अगस्त 13, 2019

लर्नर Bio-matric Dergister की सुविधा अब MYRKCL पोर्टल पर :

आरकेसीएल ने लर्नर Bio-matric Dergister की सुविधा अब MYRKCL पोर्टल पर दे दी है जिससे की आईटीजीके अब ऑनलाइन उपस्थिती मे फिंगर मिस मैच की समस्या आने पर तुरंत MYRKCL पर ही De-Register के लिये अप्लाई कर सकता है। अब आईटीजीके को सिर्फ एड्मिशन माह तथा कोर्स को select करके लर्नर का नाम चुनना होगा तथा नाम के सामने दिये गये अप्लाई बॉक्स पर क्लिक करके Mismatch का कारण दर्ज करना होगा। कुछ समय बाद RKCL द्वारा दिया गया कारण उचित पाये जाने पर लर्नर Bio-matric Dergister कर देगा जिसकी सूचना आईटीजीके के रैजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर RKCL द्वारा भेजी जाएगी।
अब आईटीजीके को लर्नर Bio-matric Dergister के लिये support.myrkcl.com पर टिकिट नहीं बनाना पड़ेगा 
अब आईटीजीके को टिकिट मे नाम और लर्नर कोड आदि लिखने के झंझट से मुक्ति मिल गई है तथा आईटीजीके का अमूल्य समय भी बचेगा।
नेट बैंकिंग ही है ऑनलाइन पेमेंट का सबसे सही व सुरक्षित तरीका
Read more
RKCL द्वारा लिए गए विभिन्न नए अपडेट और निर्णय लिये गये है
Read more
How to apply For RS-CIT Certificate- Name /Photo/Duplicate Correction
Read more
अगस्त 13, 2019

Payment Refund तथा आरकेसीएल के सभी ट्रैंज़ैक्शन के विवरण के लिये पासबुक

अक्सर आईटीजीके को परेशानी रहती है कि उनका RKCL से रिफ़ंड पेमेंट कब आएगा या अगर आ गया है तो उनके खाते में किस दिनांक को जमा हुआ है।  अगर उन्होंने कोई पेमेंट आरकेसीएल को किया है तो वह सक्सेसफुल हुआ है या नहीं हुआ है इस तरह की जानकारी के लिए आईटीजीके पहले सर्विस प्रोवाइडर से मदद मांगता था  तथा सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा आरकेसीएल में कई बार कोशिश करने के बाद ही किसी ज्ञान केंद्र के पेमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त हो पाती थी।
अब आरकेसीएल से पेमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना बिल्कुल सरल और साधारण हो गया है आरकेसीएल ने MYRKCL पोर्टल पर एक विकल्प दिया है जो रिपोर्ट सेक्शन में उपलब्ध है इसमें फाइनेंस टैब  के अंतर्गत आईटीजीके ट्रांजेक्शन डिटेल नाम से एक विकल्प दिया गया है जिसके द्वारा आईटीजीके अपने पेमेंट से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं कि उन्होंने आरकेसीएल से  कब और क्या-क्या लेनदेन किया और व आईटीजीके  का ट्रांजैक्शन सफल हुआ या नहीं हुआ, आदि जानकारी यहाँ से ले सकता है 
यह विकल्प ठीक उसी तरह कार्य कर रहा है जिस तरह से बैंक में आपके ट्रांजेक्शन के लिए आपकी बैंक  पासबुक कार्य करती है आप अपने आरकेसीएल ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट डाउनलोड करके भी रख सकते हैं इसे आप निश्चित दिनांक से दिनांक तक या  अंतिम छः माह के या  प्रतिमाह के ट्रांजैक्शन भी देख सकते हैं इसमें आपके अकाउंट में या आप द्वारा अकाउंट में डेबिट या क्रेडिट सभी प्रकार की ट्रांजैक्शन दिखाई देंगे
SOFTTECH COMPUTERS
You received this email because you are registered client of SOFTTECH COMPUTERS made a contract with us.




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads