अगस्त 13, 2019
Payment Refund तथा आरकेसीएल के सभी ट्रैंज़ैक्शन के विवरण के लिये पासबुक
अक्सर आईटीजीके को परेशानी रहती है कि उनका RKCL से रिफ़ंड पेमेंट कब आएगा या अगर आ गया है तो उनके खाते में किस दिनांक को जमा हुआ है। अगर उन्होंने कोई पेमेंट आरकेसीएल को किया है तो वह सक्सेसफुल हुआ है या नहीं हुआ है इस तरह की जानकारी के लिए आईटीजीके पहले सर्विस प्रोवाइडर से मदद मांगता था तथा सर्विस प्रोवाइडर के द्वारा आरकेसीएल में कई बार कोशिश करने के बाद ही किसी ज्ञान केंद्र के पेमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त हो पाती थी।
अब आरकेसीएल से पेमेंट से संबंधित जानकारी प्राप्त करना बिल्कुल सरल और साधारण हो गया है आरकेसीएल ने MYRKCL पोर्टल पर एक विकल्प दिया है जो रिपोर्ट सेक्शन में उपलब्ध है इसमें फाइनेंस टैब के अंतर्गत आईटीजीके ट्रांजेक्शन डिटेल नाम से एक विकल्प दिया गया है जिसके द्वारा आईटीजीके अपने पेमेंट से संबंधित सारी जानकारी देख सकते हैं कि उन्होंने आरकेसीएल से कब और क्या-क्या लेनदेन किया और व आईटीजीके का ट्रांजैक्शन सफल हुआ या नहीं हुआ, आदि जानकारी यहाँ से ले सकता है
यह विकल्प ठीक उसी तरह कार्य कर रहा है जिस तरह से बैंक में आपके ट्रांजेक्शन के लिए आपकी बैंक पासबुक कार्य करती है आप अपने आरकेसीएल ट्रांजैक्शन स्टेटमेंट डाउनलोड करके भी रख सकते हैं इसे आप निश्चित दिनांक से दिनांक तक या अंतिम छः माह के या प्रतिमाह के ट्रांजैक्शन भी देख सकते हैं इसमें आपके अकाउंट में या आप द्वारा अकाउंट में डेबिट या क्रेडिट सभी प्रकार की ट्रांजैक्शन दिखाई देंगे
|