निःशुल्क महिला RSCIT मे 30 व RSCFA मे 11 सीटें प्रति आईटीजीके संभावित

निःशुल्क महिला RSCIT मे 30 व RSCFA मे  11 सीटें प्रति आईटीजीके संभावित



इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के अंतर्गत महिलाओं बालिकाओं को वर्ष 2019 में निशुल्क आरएससीआईटी एवं आरसीएफए प्रशिक्षण के लिए 24 12 2019 को प्रक्रिया प्रारंभ की गई तथा आवेदन प्राप्ति की अंतिम दिनांक 21 जनवरी 2020 थी।

निशुल्क आरएससीआईटी एवं आरसीएफए प्रशिक्षण हेतु प्राप्त आवेदनों में से निर्धारित मापदंड के अनुसार चयन करके आरकेसीएल व महिला बाल विकास विभाग द्वारा निम्न अनुसार चरणबद्ध आवेदनों का चयन किया जाना संभावित है -

  • प्रति ज्ञान केंद्र चयनित की जाने वाली सीट आरएससीआईटी के लिए 30 तथा प्रति ज्ञान केंद्र आरसीएफए के लिए 15 सीटों का चयन किया जाना संभावित है।
  • प्रति ज्ञान केंद्र आवंटित सीटों में से 18% सीटों पर अनुसूचित जाति के आवेदन का चयन किया जाएगा। 
  • प्रति ज्ञान केंद्र आवंटित सीटों में 14% सीटों पर अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
  • इस प्रकार आरएससीआईटी पाठ्यक्रम के लिए प्रत्येक आईटी ज्ञान केंद्र पर 4 तथा आरएससीएफ़ए हेतु 2 सीटों का चयन एसटी श्रेणी में किया जाना संभावित है।
  • इसी प्रकार आरएससीआईटी के लिए आईटी ज्ञान केंद्र पर 5 तथा आरसीएफए  3 सीटों का चयन एसी श्रेणी के अभ्यर्थियों का किया जाएगा।
  • जिला स्तर पर चयन समिति द्वारा आईटी ज्ञान केंद्र वार ऑनलाइन चयन दिनांक 30 फरवरी 2020 से 25 फरवरी 2020 तक किया जाएगा
  • आरकेसीएल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण में उपस्थित होने बाबत s.m.s. द्वारा  सूचना दिनांक 25 फरवरी 2020 को दी जानी संभावित है।
  • प्रशिक्षणार्थियों द्वारा प्रशिक्षण हेतु आईटी ज्ञान केंद्र पर रिपोर्टिंग के लिए तीन दिवस का समय दिया जाएगा जो कि 26 फरवरी 2020 से 28 फरवरी 2020 तक संभावित है।
  • आरएससीआईटी पाठ्यक्रम का ऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 2 मार्च 2020 से आरंभ किया जाना संभावित है।
  • आरकेसीएल द्वारा प्रथम किस्त का भुगतान जिसमें 50% राशि का भुगतान किया जाना है तथा प्रशिक्षण के उपरांत आरकेसीएल द्वारा अंतिम के 50% राशि का भुगतान उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों के लिए किया जाएगा।

आरकेसीएल ने प्रशिक्षण के दौरान निम्न निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जारी किए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए हैं - 


  • आईटी ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण दिनांक कार्यक्रम का उद्घाटन, समापन तथा निरीक्षण जनप्रतिनिधियों से करवाया जाना सुनिश्चित किया जाना है
  • प्रशिक्षण के दौरान यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रशिक्षणार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से हो।
  • प्रशिक्षण के दौरान उप निदेशक तथा सहायक निदेशक महिला बाल विकास विभाग द्वारा प्रशिक्षण का निरीक्षण कर निर्धारित प्रारूप में निरीक्षण एवं जांच रिपोर्ट की जाकर निदेशालय को भेजी जाएगी
  • दोनों ही योजनाओं में चयनित बालिकाओं का आईटी ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण का समय पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराहन 6:00 बजे तक रखा जाना निश्चित किया गया है
  • दोनों ही प्रशिक्षण में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा प्रशिक्षण के पश्चात शिक्षार्थियों से ऑनलाइन फीडबैक फॉर्म भरवाया जाना अनिवार्य किया जाना संभावित है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads