आरकेसीएल ने RSCIT कोर्स से भामाशाह योजना की अध्ययन सामग्री हटाई ।



विषय:- RS-CIT कोर्स पाठ्यक्रम से सम्बंधित महत्वपूर्ण सूचना
       जैसा की सभी आरकेसीएल ज्ञान केन्द्रों व RKCL के नेटवर्क को विदित है की RKCL द्वारा RS-CIT कोर्स के पाठ्यक्रम को उपयोगी व प्रासंगिक बनाये रखने हेतु समय समय पर VMOU के सहयोग से प्रयास किये जाते रहे है | इसी क्रम में एक बार फिर से पाठ्यक्रम की समीक्षा हेतु समिति बनाई गयी है जिसके द्वारा पाठ्यक्रम में कई प्रकार के संशोधन प्रस्तावित किये गए है | 

       इसी क्रम में आपको RKCL आरकेसीएल ने सभी ज्ञान केन्द्रों व RKCL के नेटवर्क को यह सूचित किया है की RS-CIT कोर्स के पाठ्यक्रम में निम्न टॉपिक (विषय) को वर्तमान में प्रासंगिक (RELEVENT) ना होने की वजह से मूल्यांकन (आतंरिक मूल्यांकन व VMOU द्वारा ली जाने वाली परीक्षा) में शामिल नहीं करने का निर्णय लिया है तथा इसकी अनुशंषा वर्धमान महावीर खुला विश्वविधालय, कोटा को भेजी जा रही है |
ज्ञान केन्द्रों को यह भी सुझाव दिया गया  है की निम्न टॉपिक (विषय) को प्रासंगिकता ना होने की वजह से RS-CIT कोर्स हेतु दिन प्रतिदिन के पठन/पाठ्यन में उपयोग ना करे| 
RS-CIT पाठ्य पुस्तक में सन्दर्भ
RS-CIT पाठ्य पुस्तक में पृष्ट संख्या
अनुक्रमाणिका (ToC) में सन्दर्भ
टॉपिक का विवरण
अध्याय 5
72 to 72
5.1.3.2
भामाशाह सक्षम बैंक खाता ( Bhamashah Enabled Bank Account)
अध्याय 7 
106 से 109
7.2.2
भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme)
अध्याय 7 
113 से 115
7.2.6
भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना (Bhamashah Swasthya Bima Yojana - BSBY)
अध्याय 7 
115 से 115
7.2.7
भामाशाह रोजगार सृजन योजना (Bhamashah Rojgar Srijan Yojana - BRSY)
अध्याय 8 
127 से 131
8.2.2
भामाशाह योजना (Bhamashah Scheme)
अध्याय 10 
174 से 174 
10.8.3
भामाशाह योजना (डी.ओ.आईटी एंड सी, GOR) (Bhamashah Scheme {DoIT&C, GOR})


ज्ञान केन्द्रों से आरकेसीएल ने यह अपेक्षा की है की उपरोक्त सूचना को प्रत्येक आईटी ज्ञान केंद्र उचित प्रकार से समझ कर तत्परता से लागू करने का प्रयास करें तथा इस सम्बन्ध में सभी लर्नर को आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान करें |

आरकेसीएल ने मेल द्वारा सभी ज्ञान केन्द्रों व आरकेसीएल नेटवर्क को इस संबंध मे सूचना भेजी है। तथा कहा है की मेल में भेजी जा रही सूचना में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर अथवा उपरोक्त विषय व दी गयी सूचना के सम्बन्ध में किसी भी प्रकार का मार्गदर्शन प्राप्त करने हेतु सभी को आरकेसीएल के आरएम श्री महेश सिन्हा से संपर्क करना चाहिए। |



Softtech Computers

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads