सू.प्रौ.वि. के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी ई-मित्र किओस्क का प्रति वर्ष जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन) होना जरूरी है, इसके लिए “Rajdhara Survey app V2” के माध्यम से अपने ई-मित्र किओस्क का स्वयं सत्यापन करेंगे। इस प्रकियाँ में ई-मित्र किओस्क का स्थान स्वतः एप्लिकेशन ट्रेक कर लेता है व किओस्क पर लगे ई-मित्र बोर्ड व सेवाओं की दर सूची अपलोड करनी होती हैं।
आपके ई-मित्र किओस्क का जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन) दिनांक 31-05-2022 तक करना सुनिश्चित करे, अन्यथा आपके किओस्क पर नियमानुसार शास्ति राशि 1000/- सू.प्रौ.वि. द्वारा लगाई जाएगी या किओस्क की सेवाएँ बंद की जा सकती है।
सेल्फ जीओ टैग (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन) करने की प्रक्रिया निम्न प्रकार है-
1- एण्ड्रोइड मोबाइल फोन मे प्ले स्टोर से “Rajdhara Survey app V2”डाउनलोड करे।
2- मोबाइल “Setting” विकल्प मे जाए और उसमे “GPS” को “Active” करे नहीं तो राजधारा एप्प लॉगिन करते समय एक मैसेज प्रदर्शित होगा (To continue, turn on device location, which uses Google’s location service……) उसे “OK” करना है जिससे “GPS” स्वतः “Active” हो जाएगा।
3- राजधारा एप को अपने किओस्क की SSO ID और Password से लॉगिन करें।
4- लॉगिन के बाद “Self-Inspection by Kiosks” विकल्प को चुने।
5- आपके किओस्क की जानकारीयां प्रदर्शित होगी।
6- अब दोनों प्रदर्शित चेक बॉक्स Rate List और Cobranded banner के लिए “Yes” पर क्लिक करना है।
7- अब इसमे प्रदर्शित केमरे पर क्लिक करके फोटो खींचे जैसे-
Inner Image (किओस्क मे लगी ई-मित्र सेवा दर सूची के साथ फोटो) केप्चर करना है और
Outer Image (किओस्क के बाहर ई-मित्र साइन बोर्ड के साथ फोटो) केप्चर करना है।
8- अंत मे “Update” बटन पर क्लिक करना है।
सफलतापपूर्वक जीओ टैग सही निशान के साथ मैसेज Asset Geo-tagged successfully with Image. Transaction ID is: (for example)123456 (नीचे चित्र मे दिखाए अनुसार) को सुनिश्चित करे।
नोट:- जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन)करते समय निम्न बतों का ध्यान रखे अन्यथा आपके किओस्क की जीओ टैग रीकवेस्ट निरस्त कर दी जाएगी-
• ई-मित्र सेवा दर सूची और ई-मित्र बोर्ड राज्य सरकार द्वारा अनुमोदित प्रारूप मे ही स्वीकार्य होगा या राजकीय परिसर में दीवार पर पैंट किया मान्य होगा। ( ईमित्र बोर्ड का प्रारूप नीचे भेजा जा रहा है।)
• ई-मित्र सेवा दर सूची नवीनतम दरों वाली हो और ई-मित्र बोर्ड पर किओस्क कोड, किओस्क का नाम व किओस्क का पता अंकित होना आवश्यक है। ( ईमित्र सेवा दर बैनर का प्रारूप नीचे भेजा जा रहा है।)
• जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन) करते समय उक्त दोनों फोटो/इमेज साफ प्रदर्शित होनी चाहिए अस्पष्ट फोटो मान्य नहीं होगी।
• ई-मित्र किओस्क की जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन) किओस्क के पते वाले स्थान से करने पर ही मान्य होगी, अन्य स्थान से की गई जीओ टैग मान्य नहीं होगी।
• ई-मित्र सेवा दर सूची और ई-मित्र बोर्ड दोनो के साथ ही जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन)करे। इन दोनों मे से एक भी न हो तो आपकी जीओ वेरिफिकेशन (किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन) निरस्त मानी जाएगी।
ईमित्र किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन की प्रक्रिया के लिए वीडियो देखे :
अधिक जानकारी या सहायता के लिए हेल्पडेस्क पर संपर्क करे-