ईमित्र अब मिनी क्लीनिक : राजस्थान के नामी डॉक्टर्स, फीस तय, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट, 5 हजार डॉक्टर व स्पेशलिस्ट इस लिस्ट में, 250 रुपए में जांचेंगे

ईमित्र अब मिनी क्लीनिक : 

राजस्थान के नामी डॉक्टर्स की फीस तय, ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी:डॉ निजावन, डॉ अशोक गुप्ता जैसे स्पेशलिस्ट 250 रुपए में जांचेंगे, 5 हजार डॉक्टर इस लिस्ट में

राजस्थान के किसी भी शहर में डॉक्टर को दिखाने के लिए अब लोगों को ई-मित्र के जरिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट मिल सकेगा। राज्य सरकार ने टेली-मेडिसिन सर्विस के तहत इसकी शुरुआत करने की घोषणा की है। ये सर्विस जल्द ही प्रदेश के सभी ई-मित्र केन्द्रों पर शुरू हो जाएगी। खास बात ये है कि इसमें अपॉइंटमेंट लेने वाले मरीज या उसके परिजन के पास आगे से फोन आएगा। उन्हें डॉक्टर से मिलने का दिन व समय बताया जाएगा।



डिपोर्टमेंट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड कम्युनिकेशन के कमिश्नर संदेश नायक ने बताया कि दरअसल दूर-दराज के शहर और कस्बों से जयपुर, जोधपुर, अजमेर, बीकानेर समेत बड़े शहरों में मरीज व उनके परिजन डॉक्टर को दिखाने आते हैं। उन्हें सबसे ज्यादा परेशानी अपॉइंटमेंट की रहती है। जयपुर में कई डॉक्टर ऐसे है जिनके यहां दिखाने के लिए लम्बी वेटिंग चलती है। कई बार बिना डॉक्टर को दिखाए ही वापस चले जाते हैं। इसे देखते हुए यह सर्विस शुरू की गई है। ये सर्विस प्रदेश के सभी ई-मित्र केन्द्रों पर मिलेगी।

मरीजों को ओपीडी में अब लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एक कॉल पर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट मिल जाएगा।

मरीजों को ओपीडी में अब लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। एक कॉल पर डॉक्टर से अपॉइंटमेंट मिल जाएगा।

5 हजार डॉक्टर इस सूची में शामिल

जयपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, जोधपुर समेत तमाम बड़े शहरों के 5 हजार सरकार और प्राइवेट डॉक्टर्स को इस सर्विस में शामिल किया है। इस सूची में गेस्ट्रोलॉजी के विशेषज्ञ डॉ. संदीप निजावन, शिशु रोग विशेषज्ञ एवं जेके लॉन हॉस्पिटल जयपुर में रेयर डिजीज के इंचार्ज डॉ. अशोक गुप्ता, डायबिटीज के विशेषज्ञ डॉ. प्रकाश केसवानी, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. संजीव रॉय, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. लीना व्यास समेत कई नामी डॉक्टर शामिल है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिजनेस टू सिटीजन के तहत ई-मित्रों पर 200 नई सर्विसेज शुरू करने की घोषणा की थी। इसी घोषणा की पालना में ये सर्विस शुरू की है। इस सर्विस का सबसे ज्यादा फायदा दूर-दराज के ग्रामीण व छोटे कस्बे के लोगों को मिलेगा, जो शहरों में इलाज के लिए आते है।

250 रुपए लगेगी फीस

इस सर्विस के जरिए अपॉइंटमेंट लेने वाले लोगों को 250 रुपए फीस देनी होगी। ये फीस सभी डॉक्टर्स के लिए समान रखी गई है। इस पैसे में डॉक्टर की फीस के अलावा ई-मित्र संचालक का शुल्क और सर्विस प्रोवाइडर का शुल्क भी सम्मिलित है। वहीं, इस सर्विस के जरिए मरीज चाहे तो ऑनलाइन भी डॉक्टर को दिखा सकता है और अपनी जांच रिपोर्ट दिखाकर दवाइयां लिखवा सकेगा।

भीड़ औऱ लंबी लाइन के चलते वापस लौट जाते हैं मरीज।

भीड़ औऱ लंबी लाइन के चलते वापस लौट जाते हैं मरीज।

हेल्थ रिकॉर्ड बनेगा

इस सर्विस के जरिए मरीज का हेल्थ रिकॉर्ड भी तैयार किया जाएगा। इसमें मरीज की बीमारियों के बारे में पूरी जानकारी का एक डेटा तैयार किया जाएगा। इसमें वह भविष्य में कहीं भी किसी भी डॉक्टर को दिखाने अगर जाता है और उसके पास पुरानी बीमारी से संबंधित डॉक्टर की पर्चियां या जांच नहीं है तो वह ऑनलाइन इस हेल्थ रिकॉर्ड के जरिए देख सकेगा।


ऐसे मिलेगा अपॉइंटमेंट

👉🏻सबसे पहले व्यक्ति को ई-मित्र केन्द्र पर जाना होगा।

👉🏻ई-मित्र संचालक उसका रजिस्ट्रेशन करेगा।

👉🏻इसमें उसका नाम-पता, फोन नंबर और बीमारी संबंधी डिटेल भरनी होगी।

👉🏻रजिस्ट्रेशन करने के बाद व्यक्ति के पास कॉल आएगा।

👉🏻इस कॉल से व्यक्ति से पूछा जाएगा की वह किस दिन डॉक्टर को दिखाना चाहते हैं।

👉🏻उसी दिन या उसके आस-पास के दिन डॉक्टर की उपलब्धता के अनुसार उस मरीज को दोबारा कॉल करके अपॉइंटमेंट दिया जाएगा।

👉🏻अगर मरीज मौके पर नहीं जाकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी दिखाना चाहेगा तो उसकी भी सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके अलावा किसी तरह की जांच अगर करवाई जाती है तो उसकी रिपोर्ट भी अपलोड करके डॉक्टर को भेजी जाएगी। उसे देखकर डॉक्टर आवश्यक परामर्श दे सकेगा।


अभी हम सिर्फ प्रारम्भिक जानकारी दे रहे है। आप इस पोस्ट को देखते रहे। जल्दी ही सम्पूर्ण जानकारी यही पर उपलब्ध कराई जाएगी। 



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads