जानिये नये ईमित्र के लिए आप स्वयं कैसे अप्लाई कर सकते है
आज हम आपको बताने जा रहे है की आप स्वयं नये ईमित्र के लिए बिना किसी की सहायता से किस प्रकार अप्लाई कर सकते है और इसकी सम्पूर्ण प्रक्रिया क्या है तथा ईमित्र के बारे सम्पूर्ण जानकारी इस लेख मे दी जा रही है इसे ध्यान से पढे और दूसरों के साथ साझा करे।
- इसके लिए आपको क्या क्या दस्तावेज़ चाहिए ।
- कौन ईमित्र खोल सकता है
- ईमित्र के लिए क्या क्या योग्यता होनी चाहिए
- ईमित्र खोलने के लिए के लिए क्या क्या सामग्री चाहिए
ई मित्र खोलने के लिए ज़रूरी चीज़े
- कंप्यूटर
- प्रिंटर
- कंप्यूटर डेस्क टेबल
- बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट स्केनर
- एक इंटरनेट कनेक्शन
- बाइंडिंग मशीन भी लगानी होगी फाइल वगैरा बनाने के लिए
- लेमीनेशन मशीन
राजस्थान ई मित्र लेने के लिए पात्रता
- लाभार्थी राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए |
- इस योजना में केवल राजस्थान के ही निवासी पात्र होंगे |
- eMitra Kiosk आईडी प्राप्त करने के लिए व्यक्ति की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए ।
- आवेदक को कम्प्युटर व इंटरनेट पर काम करने की जानकारी होनी चाहिए
- आवेदक के पास कंप्यूटर और कंप्यूटर से संबंधित उपकरण (जैसे प्रिंटर, स्कैनर, फिंगर स्कैनर, वेब कैमरा, हैडफोन माइक आदि) होने चाहिए |
- आवेदक के पास एक दुकान या ऑफिस होना चाहिए। eMitra Service center के लिए एक फिक्स जगह होनी चाहिए जहां से नागरिकों को eMitra की सेवा दी जा सके |
- आवेदक का कम से कम 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- आवेदनकर्ता को हिंदी और इंग्लिश की टाइपिंग का ज्ञान भी होना चाहिए |
ईमित्र(e-Mitra) खोलने के आवश्यक दस्तावेज़
- शैक्षिक योग्यता (10वीं /12 वीं / ग्रेजुएट की अंकतालिका या प्रमाण पत्र)
- आधार कार्ड (जिसमे आवेदक का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी जुड़ी हुयी होनी चाहिए। नाम /पिता का नाम / जन्मदिनांक आदि 10 वीं की मार्कशीट के समान होना चाहिए।)
- पैन कार्ड ( पूरा नाम /पिता का नाम / जन्मदिनांक आदि 10 वीं की मार्कशीट के समान होना चाहिए। )
- जनाधार कार्ड (जिसमे आवेदक का मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ होना चाहिए। नाम /पिता का नाम / जन्मदिनांक आदि 10 वीं की मार्कशीट के समान होना चाहिए।)
- कैन्सल चेक या बैंक पासबुक (जिसपर खाताधारक का नाम, अकाउंट नंबर और IFSC कोड लिखा हुआ हो )
- पुलिस वेरिफिकेशन यानी चरित्र प्रमाण पत्र (नाम /पिता का नाम / जन्मदिनांक आदि 10 वीं की मार्कशीट के समान होना चाहिए।)
- 50 रूपये के स्टाम्प पेपर पर Annexure-5 एग्रीमंट नोटेरी किया हुआ - ( ऑनलाइन Annexure-5 भर कर यहाँ से डाउनलोड करे। )
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- ईमेल आईडी
- एसएसओ SSO आईडी
- ईमित्र आवेदन फॉर्म - ( ऑनलाइन फॉर्म भर कर यहाँ से डाउनलोड करे। )
- दुकान या ऑफिस का किरायानामा या स्वामित्व का दस्तावेज़
ईमित्र आवेदन की प्रक्रिया :
ईमित्र आवेदन करने से लेकर ईमित्र आईडी राजस्थान सरकार द्वारा अप्रूव होने तक एक निश्चित प्रक्रिया से हो कर गुजरना पड़ता है जिसमे एलएसपी का एक महत्वपूर्ण रोल होता है। LSP एलएसपी को हिन्दी मे स्थानीय सेवा प्रदाता भी कहते है। एलएसपी के बारे मे पूरी जानकारी यहा पढे ।
ईमित्र आवेदन के स्टेप्स :
- आवेदक द्वारा फॉर्म व दस्तावेज़ पूर्ण करके एलएसपी LSP को जमा करवाना
- LSP द्वारा e-Mitra Portal पर आवेदक की तरफ से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना
- LSP द्वारा e-Mitra Portal पर आवेदक की तरफ से उपलब्ध कराये गए दस्तावेजों की जांच करके अपलोड करना।
- LSP द्वारा आवेदक को e-Mitra Request ID उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी सहायता से आवेदक पाने ईमित्र किओस्क की लोकेशन का फ़िज़िकल Verification करेगा जिसे तकनीकी भाषा मे Geo Tag (जियो टैग) करना कहा जाता है । वास्तव मे इस प्रक्रिया द्वारा ईमित्र किओस्क की लोकेशन का फ़िज़िकल Verification किया जाता है। e-Mitra Geo Tagging Process (ईमित्र जियो टैग करने की प्रक्रिया) यहाँ पर स्टेप्स बाइ स्टेप समझाई गयी है। जानने के लिये Click करें।
- अब आपका ईमित्र किओस्क का आवेदन Doit&C विभाग के पास पहुँच गया है जिसे अधिकतम 7-10 दिन मे विभाग द्वारा आपके डॉकयुमेंट व आप द्वारा दी गयी सूचनाओं की जांच करके सभी कुछ सही पाये जाने पर आपका किओस्क आईडी अप्रूव कर देंगे जिसकी सूचना आपको आपके मोबाइल पर SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी । जिसमे आपका नया ईमित्र किओस्क कोड भी होगा।
- अब आपका ईमित्र अप्रूव होने के बाद आपको कुछ बेसिक setup अपने किओस्क आईडी मे करने होंगे जिसमे सबसे पहले आपको अपने किओस्क मे Admin User create करना होगा। ( Admin User कैसे बनाये यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करे। ) जिससे की आप अपनी ईमित्र आईडी चला सकेंगे
- नये ईमित्र के अप्रूव होने के बाद Admin बना लेने के बाद अगला स्टेप है आपके ईमित्र Wallet मे कुछ राशि लोड करके आप काम शुरू कर सकते है।
नया ईमित्र लेने के लिये कौनसी एलएसपी सही है
- एलएसपी स्थानीय सेवा प्रदाता क्या है
- एलएसपी का क्या काम है
- राजस्थान मे कौनसी कौनसी एलएसपी काम कर रही है
- मुझे कौनसी एलएसपी लेनी चाहिए
- एलएसपी से मुझे क्या सेवा और सुविधाएं मिलेगी
इन सब का उत्तर आपको हमारे इस पोस्ट मे मिलेगा। - जानिये LSP( ईमित्र स्थानीय सेवा प्रदाता ) के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी
आम तौर पर पूछे जाने वाले ईमित्र से संबन्धित कुछ प्रश्न :
Q. ई-मित्र सेवा केंद्र कौन खोल सकता है?
सिर्फ राजस्थान के स्थायी निवासी ही ई-मित्र खोल सकता है.
Q. ई मित्र रजिस्ट्रेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हैं?
आप इसके अधिकारिक वेबसाइट में जाकर ई मित्र बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. हमने इस आर्टिकल में ऊपर इसके बारे में पूरी जानकारी बताया हुआ है.
Q. ई-मित्र खोलने के लिए कोई चार्ज लगता है क्या?
नही, सरकार आपसे इसके लिए कोई चार्ज नही लेता है. लेकिन इसके लिए सराकर द्वारा अधिकृत सेवा प्रदाता आवेदक से अधिकतम 5000.00 व GST ले सकती है। आवश्यक सामान जैसे कंप्यूटर, प्रिंटर, बायोमेट्रिक डिवाइस आदि के लिए पैसे खर्च करने होंगे जो अनुमानतः 60000 से 100000 तक हो सकता है।
Q. E-Mitra Application Status कैसे चेक कर सकते हैं?
इसके लिए आप ईमित्र के अधिकारिक वेबसाइट http://emitra.rajasthan.gov.in/ में जाकर लॉग इन करके अपने एप्लीकेशन का status चेक कर सकते हो.
Q. eMitra Rajasthan का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
यदि आप ई मित्र खोलना चाहते हैं और आपको इससे सम्बन्धित कोई समश्या है तो आप निचे दिए गये हेल्पलाइन नंबर पर क्लिक कर सकते हो.