WCD 2021-22 निःशुल्क RS-CIT, RS-CFA महिला बैच के प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी आवश्यक निर्देश एक ही स्थान पर

आई.एम.शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना 2021-22 के अंतर्गत RS-CIT/RS-CFA/RS-CSEP Women Dec 2021 कोर्स का प्रशिक्षण सुचारू रूप से संचालन हेतु दिशा निर्देश|

WCD SCHEME BATCH 2021-22 Training Related Guideline Instruction

इस पोस्ट के माध्यम से 2021-22 महिला बैच के प्रशिक्षण से सम्बंधित सभी आवश्यक निर्देशों को एक स्थान पर देने का प्रयास किया गया है |

सभी ज्ञान केन्द्रों को इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ना चाहिए। 


योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का प्रकार :-

  1. योजनान्तर्गत चयनित आवेदकों का प्रशिक्षण SOPs की पालना करते हुए ज्ञानकेंद्र पर ही पूर्ण किया जायेगा |
  2. ITGKs द्वारा SOPs की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन , सरकार, महिला विभाग तथा RKCL द्वारा दिए गए निर्देश की पूर्ण रूप से पालना करते हुए ही योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा |

ज्ञान केंद्र पर आवंटित कुल प्रशिक्षुओं की संख्या / विवरण कैसे देखे : -

योजनान्तर्गत चयनित आवेदकों की सूची ज्ञान केंद्र के MYRKCL लोगिन में REPORT->ADMISSION REPORT -> ADMISSION SUMMARY  में उपलब्ध करवा दी गयी है |

Attendance (उपस्थिति) दर्ज करने की प्रक्रिया:-

COVID महामारी को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग नहीं करवाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है परन्तु सरकार द्वारा इस हेतु स्वीकृति देने पर बायोमेट्रिक उपस्थिति को प्रारंभ किया जा सकता है |

MYRKCL पर ITGK लोगिन में CHANNEL PARTNER->WCD SCHEME->MARK ATTENDENCE लिंक पर यह सुविधा प्रदान कर दी गयी है|

उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा दिनांक 07-मार्च-2022 से प्रदान की जा रही है |

ज्ञान केन्द्रों को यह प्रयास करना चाहिए की प्रतिदिन उपस्थित प्रशिक्षुओं के आधार पर MYRKCL पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज करें तथा OFFLINE रिकॉर्ड भी संधारित रखें आवश्यकता पड़ने पर RKCL के साथ साझा करना पड़ सकता है| 

उपरोक्त लिंक (CHANNEL PARTNER->WCD SCHEME->MARK ATTENDENCE ) पर क्लिक करने के उपरांत कोर्स में RS-CIT Women / RS-CFA Women / RS-CSEP Women का चुनाव करें तथा बैच में DECEMEBR 2021 का चुनाव करें

प्रशिक्षण का उद्घाटन/शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाना

ITGKs द्वारा SOPs की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन , सरकार, महिला विभाग तथा RKCL द्वारा दिए गए निर्देश की पूर्ण रूप से पालना करते हुए बैच के प्रशिक्षण का उद्घाटन/शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किया जाना है |

ज्ञान केन्द्र पर योजनान्तर्गत आवंटित सभी कोर्स/बैच के प्रशिक्षुओं को सम्मिलित कर एक साथ प्रशिक्षण का उद्घाटन/शुभारम्भ, जन प्रतिनिधियों द्वारा कर सकते है |

उद्घाटन/शुभारम्भ की सूचना ITGK के MYRKCL लोगिन से “Channel Partner-> Govt. Scheme Inauguration->Upload Inauguration Detail” लिंक पर अपलोड करना अनिवार्य है |

संभावित जन प्रतिनिधियों की सूची

  1. मंत्री (केन्द्रीय/राज्य)
  2. ऍम पी
  3. ऍम.एल.ए.
  4. जिला प्रमुख / उप जिला प्रमुख
  5. प्रधान/उप-प्रधान
  6. सरपंच / उप-सरपंच
  7. मेयर /उप-मेयर
  8. चेयरमैन (नगर पालिका)
  9. पार्षद (नगर निगम/नगर पालिका)
  10. जिला परिषद् सदस्य
  11. पंचायत समिति सदस्य
  12. वार्ड पंच
  13. जनता द्वारा चुने गए अन्य प्रतिनिधि

लर्निंग मैनेजमेंट सिस्टम में प्रशिक्षुओं के लोगिन

RS-CIT Women Dec 2021 के प्रशिक्षुओं को “iLearn” में TRANSFER (ट्रान्सफर) करने की प्रक्रिया :-  कृपया नोट करें की RS-CIT Women Dec 2021 के प्रशिक्षु स्वतः ही iLearn पर ट्रान्सफर नहीं किये जायेंगे।

RS-CIT Women Dec 2021 बैच के प्रशिक्षुओं को LMS (“iLearn”) में ट्रान्सफर (Transfer) करने हेतु ITGK को अपने MYRKCL लोगिन से CHANNEL PARTNER->ACTIVATE LEARNING->ACTIVATE LEARNING IN iLEARN मेन्यु में जा कर कोर्स में “RS-CIT Women” तथा बैच “Dec 2021” का चुनाव करें तथा प्रशिक्षु में नाम के आगे “Activate Learning” पर क्लिक करें 

RS-CFA Women Dec 2021 बैच के सभी रिपोर्टेड प्रशिक्षुओं को आवेदन के दौरान दिए गए E-MAIL के अनुसार आगामी 2 कार्य दिवसों में  https://tallyeducation.com/ पोर्टल पर लोगिन तैयार कर भिजवा दिया जायेगा| इस हेतु उन्हें आप अपने मेल से LOGIN ACTIVATION प्रक्रिया की जानकारी दें जो की मेल के साथ संलग्न है | 

RS-CSEP Women Dec 2021 बैच के सभी रिपोर्टेड प्रशिक्षुओं को ACTUNIV के पोर्टल (https://app.wordsworthlab.com/ ) पर लोगिन उनके ज्ञान केन्द्रों को पहले ही भेज दिए गए है|

रिपोर्टेड प्रशिक्षुओं को स्टडी मटेरियल प्रदान करने सम्बंधित

योजनान्तर्गत जिन आवेदकों द्वारा रिपोर्टिंग कर दी गयी है उन्हें स्टडी मटेरियल (बुक) दिया जाना सुनिश्चित करेंगे तथा प्रशिक्षु द्वारा स्टडी मटेरियल प्राप्ति का रिकॉर्ड संधारित रखेंगे|

RS-CIT Women Dec 2021 बैच के सभी रिपोर्टेड प्रशिक्षुओं हेतु स्टडी मटेरियल (Book) सर्विस प्रोवाइडर से उपलब्ध स्टॉक में से प्रदान करें|

RS-CFA Women Dec 2021 बैच के सभी रिपोर्टेड प्रशिक्षुओं हेतु स्टडी मटेरियल (Book) इस सप्ताह प्राप्त होने की आशा है तथा सभी सर्विस प्रोवाइडर को जारी कर सुचना भेज दी जाएगी |जब तक स्टडी मटेरियल (Book) प्राप्त  नहीं होती है प्रशिक्षुओं को TEPL के https://tallyeducation.com/ पोर्टल में स्टूडेंट लोगिन में उपलब्ध ई-बुक का उपयोग करने हेतु कहें।

RS-CSEP Women Dec 2021 बैच के सभी रिपोर्टेड प्रशिक्षुओं को स्टडी मटेरियल (Book) पहले ही भेजी जा चुकी है आशा है की आपके सर्विस प्रोवाइडर के माध्यम से यह आपको प्राप्त हो गयी होंगी।

योजनान्तर्गत शेष शर्तें पूर्व वर्षों की भांति ही है तथा जल्दी ही RKCL द्वारा इस से सम्बंधित विस्तृत (Detailed) मार्गदर्शन प्रदान कर दिया जायेगा |

प्रशिक्षण के दौरान महिला विभाग के अधिकारी तथा RKCL के प्रतिनिधि द्वारा निरिक्षण किया जायेगा |

उपरोक्त सम्बंधित सूचना में किसी प्रकार का स्पष्टीकरण हेतु ज्ञान केंद्र को अपने सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करना चाहिए। 




एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads