SOFTTECHSEVA.COM सोफ्टटेकसेवा डॉट कॉम पर ईमित्र FREE कैसे अप्लाई करे
- SOFTTECHSEVA.COM सोफ्टटेकसेवा डॉट कॉम पर ईमित्र स्वयं कैसे अप्लाई करे
- फ्री मे ईमित्र मिल रहा है ये शर्त करनी होगी पूरी
- सिर्फ एक शर्त : ईमित्र मिलेगा फ्री
- SOFTTECHSEVA.com नाम एक काम अनेक
- नेटवर्क बनाना ही कमाई है
सबसे पहले आपको ईमित्र खोलने के लिये राज्य सरकार से अधिकृत LSP लोकल सर्विस प्रोवाइडर (स्थानीय सेवा प्रदाता के पास अपना ईमित्र आवेदन करना होगा। चूंकि आजकल सभी कार्य ऑनलाइन हो जाते है इसलिए हम आपको एक ऐसी एलएसपी का वैबसाइट बता रहे है जहां पर आप खुद ही ईमित्र का आवेदन फ़ॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।
इस LSP का नाम Softtech Multi Service Pvt. Ltd. जो की एक जोधपुर की कंपनी है तथा पश्चिमी राजस्थान मे इसके पास बहुत बड़ा नेटवर्क है यह कंपनी ईमित्र के साथ साथ आपको निम्न सर्विस उपलब्ध करा सकती है। -
- ईमित्र
- RKCL से अधिकृत RSCIT सेंटर
- फिनो पेमेंट बैंक BC (Merchant ID)
- UTI PAN सेंटर (PSA)
- NSDL PAN सेंटर (PAAM ID)
हम आपको आज Softtech Multi Service Pvt. Ltd. की official वैबसाइट http://softtechseva.com से ईमित्र आवेदन के बारे मे स्टेप by स्टेप बता रहे है। जिससे की आप बिना किसी अतिरिक्त खर्च के अपना ईमित्र का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
Website पर रजिस्टर करना -
इस वैबसाइट पर रजिस्टर करना बहुत ही आसान है। कोई भी पढ़ा लिखा व्यक्ति कुछ आसान स्टेप्स अपना कर खुद को यहाँ रजिस्टर करके ईमित्र का आवेदन कर सकता है।
यहाँ जो बताया जा रहा है वह प्रोसैस आपको लंबा और मुश्किल लग सकता है लेकिन पूरा प्रोसैस करने पर आपको ईमित्र आसानी व गारंटी से मिलेगा यह हमारा वादा है। अतः पूरा लेख ध्यान से पढे उसके बाद सभी स्टेप्स सही तरीके फॉलो करे।
पहला स्टेप -
1. LSP कंपनी के official वैबसाइट को खोले - इस लिंक पर क्लिक करके आप यह वैबसाइट खोल सकते हैClick Here। चिंता न करे आपका यह लेख पेज खुला रहेगा आप आगे के स्टेप्स यहा पढ़ केआर बताए अनुसार पूरा प्रोसैस Follow करके अपना आवेदन आसानी से कर सकेंगे।
आपको नीचे दिखाई गयी स्क्रीन दिखाई देगी -
पहले कॉलम मे अगर आपकी फ़र्म रजिस्टर्ड है तो फ़र्म का नाम, नहीं तो खुद का नाम लिखे दूसरे कॉलम मे भी खुद आवेदक का नाम लिखे ईमित्र के लिए आपका ईमेल आईडी लिखे मोबाइल नंबर अब सबमिट SUBMIT बटन पर क्लिक करें। |
अगर आप फोन से रजिस्टर कर रहे है तो निम्न स्क्रीन दिखेगी -
सफलता पूर्वक रजिस्टर होने के बाद यह स्क्रीन दिखेगी -
गोले मे दिखाये अनुसार लॉगिन पर क्लिक करे। |
लॉगिन पर क्लिक करने पर आपके स्क्रीन पर दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे आपको पार्टनर लॉगिन को चुनना है। नीचे दिखाये गए अनुसार पार्टनर लॉगिन पर क्लिक करे-
Upper Right कोर्नर Login पर क्लिक करे और पार्टनर लॉगिन चुने |
पहली बार लॉगिन करने पर Security के लिए आपको पासवर्ड Change करना होगा। मोबाइल नंबर डाले - Send OTP पर click करे। और अपना मोबाइल नंबर वेरिफ़ाई करें। |
ध्यान रखे यही जानकारी आपके ईमित्र आवेदन फॉर्म मे सरकारी विभाग के पास जाएगी इसलिए गलत या अधूरी जानकारी देने पर आपका फॉर्म Reject रद्द भी किया जा सकता है
- Your Service - यहाँ पर आपको अपनी आईडी मे एक्टिव सर्विस दिखाई देगी
- Add Service - यहाँ आप नयी सर्विस के लिए अप्लाई कर सकते है
1. Select G2C & B2B Service Under Add Service 2. Select Service Name - EMITRA ईमित्र को सेलेक्ट करे। 3. Select Your District (जिला चुने )where you want to open eMitra. |
Make Payment -
Delete -
- Info - यहाँ पर आपको अपने ईमित्र की दुकान की जानकारी जैसे - ईमेल, मोबाइल,पता, और बैंक डीटेल फिर से डालनी है।
- Document - यहाँ पर सभी डॉकयुमेंट अपलोड करने है।
- Print Form - यहाँ से ईमित्र आवेदन पत्र डाउनलोड करके उस पर दो जगह साइन (हस्ताक्षर ) करने के बाद Document सेक्शन मे आवेदन पत्र अपलोड करना है।
फ्री मे ईमित्र मिल रहा है ये शर्त करनी होगी पूरी
किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप हेल्पलाइन पर व्हाट्सअप्प संदेश द्वारा अपनी समस्या बता सकते है या यहाँ ( Call कॉल करने के लिए यहाँ क्लिक Click करें।) पर कॉल करे।
व्हाट्सअप्प संदेश भेजने के लिए क्यूआर स्कैन करे या यहाँ क्लिक करे। |
अगर आप ऊपर दी गई जानकारी के अनुसार ईमित्र Apply करते है तो आपको बेशक ईमित्र ID मिल जाएगी , किसी भी प्रकार की समस्या होने पर आपको बेहिचक लेखक से बात करनी चाहिए आपकी समस्या या शंका इस लेख मे बताए अनुसार 100% सुनी जाएगी और समाधान किया जाएगा।