Sunrise Techno Solutions विभाग की SecurePe � Pan Card Correction (पेन कार्ड में सुधार) की सर्विस ईमित्र पोर्टल पर प्रारम्भ कर दी गयी है!
इस सर्विस में ईकेवायसी ( OTP अथवा फिंगरप्रिंट ) के माध्यम से पहले से बने हुए पेन कार्ड में संशोधन कर सकते हैं !
इस सर्विस के लिए आपको प्रति पेन कार्ड 10 रूपए कमीशन दिया जायेगा !
पेन कार्ड बनाते वक़्त ध्यान देने हेतु अति महत्वपूर्ण दिशानिर्देश :
- सबसे पहले दिए गए लिंक के माध्यम से https://drive.google.com/drive/folders/1YB6WSmREfdDNpR6TyWosaTXMDwEG6bUV?usp=sharing गाइडलाइन एवं जरुरी दिशा निर्देशों को देखने के बाद ही सर्विस को उपयोग में लें ! किसी भी समस्या या ट्रेनिंग सेशन के लिए आप हमारे हेल्पलाइन नंबर पर 24 घंटे कॉल्स कर सकते हैं !
- यह सुविधा पेन पहले से बने हुए पेन कार्ड में सुधार (नाम, जन्म दिनांक, पिताजी का नाम, घरेलु पता) आदि में बदलाव अथवा खोये हुए पेन कार्ड को रीप्रिंट करने एवं फिजिकल पेन कार्ड को दुबारा मंगवाने हेतु उपलब्ध करवाई जा रही है
- नए पेन कार्ड आवेदन की तरह यह तत्कालिक सेवा नहीं है इस सेवा में सभी जानकारी एवं दस्तावेज सही होने पर ई � पेन कार्ड 5-7 दिन में एवं फिजिकल पेन कार्ड 10-15 दिन में घरेलु पते पर आएगा !
- फिलहाल इस सर्विस के माध्यम से केवल 18 वर्ष से ऊपर के नागरिको के एवं Individuals के पेन कार्ड में सुधार कर सकते हैं !
- पेन कार्ड में संशोधन करने से पूर्व अपने कंप्यूटर सिस्टम में ब्राउज़र में POPUP Blocker को Allow जरुर करें अन्यथा सेकंड ईकेवायसी नहीं होगी और एप्लीकेशन आगे प्रोसेस नहीं हो पायेगी ! Open google chrome > Setting > Privacy & Security > Site Setting > Additional Permission > Pop-ups and redirects > Sites can send pop-ups and use redirects
- जैसा की आप जानते हैं की यह एक तकनीकी सेवा है और NSDL की तरफ से रेस्पोंस आने पर ही PAN Application प्रोसेस होती है अत: कीओस्क धारक के NSDL पोर्टल पर Redirect हो जाने के पश्चात अगर कीओस्क धारक द्वारा सिस्टम को बीच में ही बंद कर दिया जाता है या फिर लाइट चले जाने के कारण स्वयत: ही कार्य अधुरा रह जाता है अथवा प्रोसेस पूरी होने के बाद भी Acknowledgement नंबर नहीं जनरेट नहीं होता है तो ऐसी स्तिथि में टोकन कैंसल अथवा प्रोसेस कम्पलीट होकर Acknowledgment नंबर जनरेट होने का प्रतिवर्तन काल ( Turnaround Time (TAT)) लगभग 6 घंटे है !
अत: निश्चित होकर प्रोसेस अप्लाई करें और किसी भी समस्या के समाधान के लिए 24 घंटे दी गयी हेल्पलाइन पर संपर्क करें +91 8952996656, +91 9799333934, +91 9799575786 एवं Support@securepe.in