kiyosk LSP inspection क्यों और कैसे , नहीं किया तो क्या होगा

kiosk LSP inspection क्यों और कैसे , नहीं किया तो क्या होगा 


प्रिय किओस्क धारक आज मैं आपको LSP इन्स्पेक्शन के बारे मे जानकारी देने वाला हूँ, इस लेख मे आप निम्न बातों के बारे मे जानेंगे । 

INDEX 

  • ईमित्र कियोस्क का LSP inspection क्या है 
  • ईमित्र कियोस्क का LSP inspection कैसे किया जाता है 
  • ईमित्र कियोस्क का LSP inspection क्यों किया जाता है 
  • ईमित्र कियोस्क का LSP inspection नहीं किया जाए तो क्या होगा। 
  • ईमित्र कियोस्क का LSP inspection करने पर क्या लाभ है 
  • ईमित्र कियोस्क का LSP inspection और Self Inspection मे क्या अंतर है 



        अगर किसी ईमित्र कियोस्क धारक के ईमित्र कियोस्क का LSP इन्स्पेक्शन नहीं किया है तो आप को यह जान लेना जरूरी है की राज्य सरकार द्वारा जारी नये SLA के अनुसार सभी कियोस्को को हर 6 माह में कम से कम 1 बार अपने किओस्क पर उचित रूप से Rate List Banner व LSP Co-Branded बैनर लगाकर अपने किओस्क के रजिस्टर्ड पते का LSP इन्सपैक्शन किया जाना अनिवार्य है।  LSP इन्सपैक्शन का कार्य पूर्ण होने पर या कई बार पहले ही कियोस्क धारक को SELF INSPECTION भी करना जरूरी है। 

        

LSP इन्स्पेक्शन नहीं होने पर कियोस्को की सर्विस विभाग द्वारा बंद कर दिया जाता है तथा 1000/- की पेनल्टी भी लगाई जाती है। जिन  कियोस्क  ने अभी तक LSP इन्सपैक्शन नहीं किया है उनके मित्र की सर्विस बंद हो रही है और जियो टैगिंग की प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद ही सर्विस पुनः 48 घंटे से स्टार्ट हो रही है| अत: ऐसे असुविधा से बचने के लिए आज ही अभी नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार जियो टैगिंग करें | 


इस प्रकार के msg को इग्नोर नहीं करे | अक्सर ये SMS या whatsapp संदेश LSP के प्रतिनिधि द्वारा भेजे जाते है या कॉल के द्वारा इस बारे मे सूचित किया जाता है लेकिन कियोस्क धारक इस ओर ध्यान नहीं देते है। 




ईमित्र कियोस्क का LSP inspection कैसे किया जाता है

नीचे दिए गए स्टेप्स के अनुसार LSP इन्स्पेक्शन पूर्ण करे। 


1.- आप अपने एंड्राइड 📲 मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Rajdhara survey aap v2  डाउनलोड करें 


2. - User ID व Password में SSOID - VI*******TRA और Password मे - 12****34 डाले और लॉग इन करे। (आइडी और पासवर्ड जानने के लिए आपको भेजा गया WhatsApp MSG देखे या LSP प्रतिनिधि को Call करे। ) 




3.- लॉग इन करने के बाद salect Assect में  Kiosk LSP Inspection के options पर क्लिक✅ करे। तथा Next ऑप्शन मे आपका कीऑस्क कोड एंटर करे।  


4. उस के बाद आपकी डिटेल ओपन होगी👇 नीचे आप को ....


5. दो options दिखाई देगे Rate List और Co-branded Banner उन दोनों मे Yes पर क्लिक करना है|


6. उसके बाद Upload Outer Image📷 में आप Co Brand Banner की फोटो लेना है व Upload Inner Image📷 में नई रेट लिस्ट की फोटो लेनी है। 


7. अंतिम में फिर submit करे।      सभी कियोस्क  नयी  Rate List और Co-Branded Banner लगा कर ही LSP इन्स्पेक्शन करे और कियाेस्क के विरुद्ध राज्य सरकार के नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेअदारी आप स्वंय की होगी।



नोट:- Kiosk को inspection अपने कीओस्क की लोकेशन से ही करना है अन्यथा Inspection मान्य नहीं होगी। 


Note - सभी कीओस्क धारक अपने कीओस्क का सेल्फ इंस्पेक्शन कर स्क्रीनशॉट ग्रुप में शेयर करे तथा LSP द्वारा अपने कियोस्क के इन्स्पेक्शन को वेरफाइ करवाने हेतु LSP को कॉल कर करके LSP इन्स्पेक्शन की सूचना देवें। 


अगर आप ईमित्र किओस्क का कार्य बंद कर चुके है या अपना ईमित्र किओस्क बंद कराना चाहते है तो किओस्क बंद करने हेतु प्रार्थना पत्र softtechseva@gmail.com पर भेजे।





ईमित्र के बारे मे ये पोस्ट जरूर पढे - 

ईमित्र किओस्क सेल्फ इन्सपैक्शन की प्रक्रिया

जानिये नये ईमित्र के लिए आप स्वयं कैसे अप्लाई कर सकते है

SOFTTECHSEVA.COM सोफ्टटेकसेवा डॉट कॉम पर खुद ईमित्र कैसे अप्लाई करे

 


 

 





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads