अत्यंत महतवपूर्ण:- RS-CIT Women July 2018 के प्रशिक्षण की अंतिम तिथि से सम्बंधित
प्रिय ज्ञान केंद्र
RS-CIT Women July 2018 बैच के प्रशिक्षण की संभावित अंतिम तिथि दिनांक 20-दिसम्बर-2018 प्रस्तावित है |
ज्ञान केन्द्रों/अभ्यर्थियों को ध्यान/सूचना देने सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण निर्देश :-
1. उपरोक्त संदर्भित प्रस्तावित अंतिम तिथि (20-दिसम्बर-2018) के पश्चात् बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करने की सुविधा उपलब्ध नहीं भी हो सकती है |
2. महिला विभाग की योजना के अनुबंध के आधार पर नि:शुल्क योजनान्तर्गत चयनित सभी प्रशिक्षुओं को आतंरिक मूल्यांकन को पास करने के साथ साथ कम से कम 65% बायोमेट्रिक उपस्थिति (कम से कम 43 दिवस) दर्ज करने पर ही प्रशिक्षण पूर्ण मानते हुए अंतिम परीक्षा हेतु पात्र समझा जायेगा|
3. जैसा की आप सभी को सूचित किया गया था की RS-CIT Women July 2018 बैच RS-CIT के नए सिलेबस पर आधारित है अतः इसकी परीक्षा RS-CIT August 2018 बैच की परीक्षा के ही साथ आयोजित किया जाना संभावित हो सकता है | VMOU से तिथि प्राप्त होने पर उपयुक्त माध्यम से सूचित कर दिया जायेगा
4. इसके साथ ही जैसा की पूर्व में सूचित किया गया था सभी प्रशिक्षुओं को MYRKCL Learner Login से अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण का FEEDBACK देने हेतु प्रेरित करें |
5. जिन ज्ञान केन्द्रों ने अब तक शुभारम्भ/उदघाटन की सूचना अपने MYRKCL लॉग इन से अपलोड नहीं की है उनको तत्काल शुभारम्भ/उदघाटन की सूचना अपलोड करने को कहें अथवा उन्हें प्रशिक्षण के भुगतान में कठिनाइयाँ आ सकती है