Notice. Very Imp: लर्नर के फॉर्म अपलोड करने व कंफर्म करने के संबंध में

प्रिय ज्ञान केंद्र 
आरकेसीएल द्वारा स्पष्ट रूप से निर्देशित किया गया है कि आईटीजीके को केवल उन्हीं लर्नर के फॉर्म अपलोड करने चाहिए जिनसे आईटीजीके को पूर्ण फीस प्राप्त हो चुकी है तथा उन्हें अंतिम दिनांक के पूर्व कंफर्म करने की जिम्मेदारी आईटीजीके की ही है 

अपलोड किए गए फॉर्म अगर कंफर्म नहीं किया जाते हैं तो आरकेसीएल व एसपी लर्नर को डायरेक्ट कॉल करके उन्हें इस बारे में सूचित करता है कि लर्नर की फीस आरकेसीएल तक नहीं पहुंची है तथा उनका ऐडमिशन कंफर्म नहीं हुआ है अगर यह दृष्टांत होता है कि लर्नर  द्वारा फीस जमा करवाने के बावजूद भी आईटी जी के द्वारा फीस को रोका गया है तथा लर्नर का एडमिशन उनकी फीस का पेमेंट करके कंफर्म नहीं किया गया है तो यह आरकेसीएल की दृष्टि में धोखाधड़ी का मामला बनता है जिस पर आरकेसीएल गवर्नमेंट की तरफ से उचित कार्यवाही करने हेतु स्वतंत्र है 

आप सभी आईटीजीके को यह सुझाव दिया जाता है कि आप केवल उन्हीं लर्नर के फॉर्म अपलोड करें जिनकी फीस आपको प्राप्त हो चुकी है तथा जिन्हें आप कंफर्म करना उचित समझते हैं ऐसा करना इसलिए भी उचित है कि आरकेसीएल के ऐडमिशन सर्वर पर सभी आईटीजीके द्वारा जितने फॉर्म अपलोड किए जाते हैं उसकी तुलना मेंं फ़ीस कंफर्म करने का प्रतिशत आधे से भी कम रहता है इस प्रकार ऐडमिशन सर्वर पर ऐसे अपलोड किए गए लर्नर का डाटा इकट्ठा होता रहता है जिसका कुछ भी नहीं होने वाला, और इस प्रकार ऐडमिशन सर्वर Myrkcl.com के कार्य करने की गुणवत्ता तथा गति पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ता है ऐडमिशन सर्वर पर गार्बेज के रूप में अपलोड किए गए फॉर्म का डाटा इकट्ठा होता रहता है इसी तथ्य को ध्यान में रखते हुए आरकेसीएल ने पिछले कुछ माह से प्रीवियस बैच के ऐसे लर्नर जिनका डाटा अपलोड किया लेकिन confirm  नहीं किया गया है को  नये बैच मे migrate करने की सुविधा प्रारंभ की हैl

अगर भविष्य में दृष्टांत होता है कि लर्नर द्वारा राशि जमा करवाने के बावजूद भी itgk  द्वारा फ़ीस को रोका गया है तथा लर्नर एडमिशन उनकी फीस का पेमेंट करके कंफर्म नहीं किया गया है तो यह rkcl की दृष्टि में धोखाधड़ी का मामला बनता है जिस पर rkcl गवर्नमेंट की तरफ से उचित कार्यवाही करने हेतु स्वतंत्र हैं l

आप सभी ITGK's  को यह सुझाव दिया जाता है कि आप केवल उन्ही लर्नर के फ़ॉर्म अपलोड करें जिनकी आपको पूर्ण प्राप्त हो चुकी हे तथा जििन्हे आप कंफर्म करना उचित समझते हैं 

सर्विस प्रोवाइडर आपसे उचित सहयोग की आशा रखता है 

इस संबंध में आप अपनी प्रतिक्रिया सोफ्टटेक कंप्यूटर android मोबाइल एप्प  LOGO.jpg के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते हैं 

धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads