RS-CFA Festive Bonanza :: RS-CFA ज्ञान केन्द्रों के लिए रिवॉर्ड स्कीम

RS-CFA Festive Bonanza 
RS-CFA ज्ञान केन्द्रों के लिए रिवॉर्ड स्कीम

RS-CFA में एनरोल कर लोगों को फाइनेंसियल एकाउंटिंग तथा GST प्रोफेशनल बनाएं और रिवॉर्ड पाएं
Take a closer look
जैसा की आप सभी को मालूम हैं GST लागू होने से एकाउंटिंग के क्षेत्र में लर्नर हेतु रोजगार/स्वरोजगार की अपार सम्भावना है ऐसे समय में RKCL अपने नेटवर्क के माध्यम से एकाउंटिंग प्रोफेशनल तैयार करने में अहम् भूमिका निभा सकता है और हम सब मिलकर राज्य के युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर प्रदान कर सकते हैं | इस कोर्स की उपयोगिता को देखते हुए हम अपने ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे या पूर्व में प्रशिक्षित RS-CIT लर्नर को एनरोल कर सकते हैं इससे लर्नर के लिए एक नया रोजगार/स्वरोजगार के विकल्प उपलब्ध हो सकता है तथा ज्ञान केन्द्रों के लिए एक निश्चित आय का श्रोत भी बन सकता है|इस मुहीम में योगदान करने वाले RS-CFA केन्द्रों को RKCL ने रिवॉर्ड देने का निर्णय लिया है जो निम्न है:
Sl. No
No. of Admissions
Reward Amount in Rs.
1
50 - 99
5100
2
100 - 149
11000
3
150 - 199
21000
4
200 & Above
31000

  • अवधि: यह स्कीम सितम्बर 2019 से दिसम्बर 2019 तक ही उपलब्ध रहेगा| RS-CFA केन्द्रों को इन चार महीनों के अंतराल में किये गये कुल प्रवेश की संख्या को जोड़ा जायेगा (उदाहरण: अगर किसी केंद्र ने सितम्बर में 20, अक्टूबर में 20, नवम्बर में 5 तथा दिसम्बर में 5 प्रवेश करता है तो कुल योग 50 होगा)
  • RS-CFA केन्द्रों को क्वालीफाई करने पर उपरोक्त में से एक ही आवर्ड दिया जायेगा|
  • स्मरण हेतु बता दें कि RS-CFA की नई कोर्स फीस 6000 रुपये है इसमें 1000 रुपये RKCL को जमा करना होता है| कोर्स सम्बन्धी विस्तृत विवरण www.rkcl.in पर उपलब्ध है|
  • RS-CIT के ऐसे केन्द्र जिनके पास RS-CFA नही है वो MYRKCL पर आवेदन कर लाइसेंस फीस -11000 रुपये (for tally) जमा करा कर RS-CFA कोर्स ले सकते हैं पर उनकी वैलिडिटी 31 मार्च 2020 होगी| इस के पश्चात् उन्हें रिन्यूअल (Renewal fees के साथ) कराना होगा|
  • RS – CFA के सिर्फ 100 केंद्र ही खोले जायेंगे तथा पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से केंद्र आवंटित किये जायेंगे|
  • उपरोक्त से सम्बंधित किसी भी प्रकार का स्पस्टीकरण योजना के प्रारंभ होने से 15 दिन के अन्दर RKCL से प्राप्त कर लें| अंतिम निर्णय RKCL का मान्य होगा|
Older News & Updates

Best Regards
LOVEJEET SINGH BHATI
info@softtechosian.com
91 9983750284
SOFTTECH COMPUTERS
91 9983750286
You received this email because you signed up on our website or made a purchase from us.


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads