RS-CIT/RS-CFA Women Dec 2021 Reporting Process RS-CIT/RS-CFA महिला दिसंबर 2021 रिपोर्टिंग प्रक्रिया

RS-CIT / RS-CFA Women Dec 2021 बैच में चयनित प्रशिक्षुओं की 

रिपोर्टिंग दिनांक 02-मार्च-2022 से प्रारंभ कर प्रशिक्षण प्रारंभ कराने संबंधित दिशा निर्देश 

आज आरकेसीएल ने महिला अधिकारिता विभाग द्वारा प्रायोजित आई.एम.शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्द्धन योजना 2021-22 के अंतर्गत RS-CIT/RS-CFA Women Dec 2021 कोर्स हेतु  चयनित अभ्यार्थियों को चुने गए ज्ञान केंद्र पर रेपोर्टिंग करने संबंधित दिशा निर्देश ज्ञान केन्द्रों के लिए जारी कर दिये है। 


आरकेसीएल ने ज्ञान केन्द्रों को यह भी बताया की राज्य सरकार के आदेशानुसार योजनान्तर्गत प्रशिक्षण दिनांक 02-मार्च-2022 से प्रारंभ किया जाना सुनिश्चित किया गया है | कुछ जिलों में विभाग द्वारा आवेदनों की जांच व अनुमोदन का कार्य पूर्ण नहीं हुआ है अतः ज्ञान केन्द्रों को सलाह दी गयी है की ज्ञान केंद्र पर प्रशिक्षुओं की संख्या बढ़ सकती है इसलिएज्ञान केन्द्रों को सुझाव दिया जाता है है की आगामी कुछ दिवस तक वे अपने ITGK के MYRKCL लोगिन में 

REPORT->SCHEME LEARNER REPORT ->APPROVED LEARNER STATUS

पर चयनित प्रशिक्षुओं की सुचना को चेक करते रहे। 

1.     रिपोर्टिंग की प्रक्रिया:-

a)      योजनान्तर्गत दिनांक 01-मार्च-2022 तक चयनित आवेदकों को RKCL द्वारा SMS भेज कर ज्ञान केन्द्रों पर दिनांक 02-मार्च-2022 से REPORTING करने हेतु सूचित कर दिया जायेगा| ज्ञान केन्द्रों को भी अपने स्तर पर  इन आवेदकों को संपर्क कर REPORTING प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु प्रेरित करना चाहिए|

b)      रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में ज्ञान केन्द्रों को चयनित महिलाओं से जन-आधार कार्ड अथवा आई.डी. कार्ड अथवा 10th/12th की मार्कशीट की स्व-हस्ताक्षरित प्रति (फोटोकॉपी) - (कोई भी एक दस्तावेज) प्राप्त करना होगा|

c)      रिपोर्टिंग प्रक्रिया के दौरान प्राप्त दस्तावेज को SCAN कर ITGK के MYRKCL लोगिन से अपलोड कर रिपोर्टिंग प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी | (इस हेतु MYRKCL में CHANNEL PARTNER->WCD SCHEME ->WCD APPLICANT REPORTING लिंक पर यह सुविधा प्रदान करवा दी जाएगी)

आरकेसीएल ने बताया की ज्ञान केन्द्रों पर रिपोर्टिंग करने वाले प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण 02-मार्च-2022 से प्रारंभ किये जाने हेतु विभाग से आदेश प्राप्त हुए है |


2.      योजनान्तर्गत प्रशिक्षण का प्रकार :-

  • योजनान्तर्गत चयनित आवेदकों का प्रशिक्षण SOPs की पालना करते हुए ज्ञानकेंद्र पर ही पूर्ण किया जायेगा
  •  ITGKs द्वारा SOPs की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन , सरकार, महिला विभाग तथा RKCL द्वारा दिए गए निर्देश की पूर्ण रूप से पालना करते हुए ही योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। 
  • ITGKs द्वारा SOPs की पालना करते हुए स्थानीय प्रशासन , सरकार, महिला विभाग तथा RKCL द्वारा दिए गए निर्देश की पूर्ण रूप से पालना करते हुए बैच के प्रशिक्षण का उद्घाटन/शुभारम्भ जन प्रतिनिधियों द्वारा किया जाना सुनिश्चित किये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है।
  • COVID महामारी को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग नहीं करवाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है परन्तु सरकार द्वारा इस हेतु स्वीकृति देने पर बायोमेट्रिक उपस्थिति को प्रारंभ किया जा सकता है |

3.     Attendance (उपस्थिति) दर्ज करने की प्रक्रिया:- 


a)      COVID महामारी को ध्यान में रखते हुए बायोमेट्रिक मशीन का उपयोग नहीं करवाये जाने के निर्देश प्राप्त हुए है | अतः ITGK द्वारा प्रतिदिन ली जाने वाली प्रशिक्षुओं की उपस्थिति/अनुपस्थिति की ऑनलाइन प्रविष्ठी MYRKCL पोर्टल पर ITGK लोगिन से की जाएगी |

b)      इस हेतु जल्दी ही MYRKCL पर ITGK लोगिन में CHANNEL PARTNER->WCD SCHEME->MARK ATTENDENCE लिंक पर यह सुविधा जल्दी ही उपलब्ध करवा दी जाएगी|


योजनान्तर्गत शेष शर्तें पूर्व वर्षों की भांति ही है तथा जल्दी ही RKCL द्वारा इस से सम्बंधित विस्तृत (Detailed) मार्गदर्शन प्रदान कर दिया जायेगा | प्रशिक्षण के दौरान महिला विभाग के अधिकारी तथा RKCL के प्रतिनिधि द्वारा निरिक्षण किया जायेगा |


RS-CIT/RS-CFA Women Dec 2021 Reporting Process RS-CIT/RS-CFA महिला दिसंबर 2021 रिपोर्टिंग प्रक्रिया

RS-CIT / RS-CFA Women Dec 2021-22 बैच का प्रशिक्षण दिनांक 02मार्च 2022 से रीपोर्टिंग की अंतिम तिथि 10 मार्च

SOFTTECHSEVA.COM  सोफ्टटेकसेवा डॉट कॉम पर ईमित्र FREE कैसे अप्लाई करे 

e-Mitra Geo Tagging Process (ईमित्र जियो टैग करने की प्रक्रिया)

How to apply For RS-CIT Certificate- Name /Photo/Duplicate Correction



FINO बैंक बीसी मर्चेन्ट बने


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads