Free RS-CIT , RS-CFA, RS-CSEP (RKCL) Course 2022 आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स 2022

 

Free RS-CIT , RS-CFA, RS-CSEP (RKCL) Course 2022 आरएससीआईटी फ्री कंप्यूटर कोर्स 2022 का नोटिफिकेशन जारी, सम्पूर्ण जानकारी हिंदी में पढ़ें ।

 


इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना 2022-23 के तहत RS-CIT प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है।
#RS-CIT



Dear ITGK

 This is to inform that the last date of Application for RS-CIT / RS-CFA / RS-CSEP training under Indira Mahila Shakti Prashikshan avam Kaushal Samvardhan Yojana 2022-23 has been extended till 18th Dec 2022. Official order is attached for reference.

प्रिय आईटीजीके

आप सभी को यह सूचित किया जाता है कि इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना 2022-23 के तहत RS-CIT / RS-CFA / RS-CSEP प्रशिक्षण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 18 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी गई है। आधिकारिक आदेश संदर्भ के लिए संलग्न है। 







मूल लेख : 





Free RS-CIT, RS-CFA, RS-CSEP (RKCL) Course 2022 आरएससीआईटी, आरएससीएफए , आरएससीसईपी  फ्री कंप्यूटर कोर्स 2022 का नोटिफिकेशन जारी यहां से आवेदन करें: राजस्थान फ्री आरएससीआईटी, आरएससीएफए , आरएससीसईपी कोर्स 2022 राजस्थान में महिलाओं के लिए फ्री आरएससीआईटी, आरएससीएफए , आरएससीसईपी कोर्स के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है फ्री आरएससीआईटी, आरएससीएफए , आरएससीसईपी कोर्स फॉर फीमेल 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है इसके तहत महिलाएं फ्री में आरएससीआईटी, आरएससीएफए , आरएससीसईपी का कोर्स कर सकती है राजस्थान में महिलाओं को कंप्यूटर के सामान्य जानकारी एवं कार्यशैली से अवगत कराने के लिए राजस्थान सरकार के द्वारा महिलाओं को बेसिक कंप्यूटर का प्रशिक्षण दिलवाया जाने के लिए प्रावधान किया गया है इसके तहत सभी महिलाओं को फ्री में कंप्यूटर कोर्स करवाया जाएगा |






इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत राजस्थान की बालिकाओं और महिलाओं को निशुल्क आरएससीआईटी आरएससीएफए कोर्स कराया जाएगा इसके अंतर्गत जो महिलाएं कोर्स करेगी उनको राजस्थान नॉलेज कॉरपोरेशन लिमिटेड के द्वारा करवाया जाएगा इसका समस्त खर्च राजस्थान सरकार के द्वारा दिया जायेगा ।

इस योजना के आवेदन करने से पहले जन आधार कार्ड में अपनी सम्पूर्ण जानकारी चेक कर लेवे क्योंकि आवेदन में सम्पूर्ण जानकारी जन आधार कार्ड डाटाबेस से ही आयेगी |

राजस्थान में फ्री कोर्स के लिए कई बार गरीब परिवारों से आने वाली महिलाएं और बालिकाएं कंप्यूटर कोर्स नहीं कर सकती इसलिए वह डिजिटल दुनिया से अनजान रह जाती है लेकिन अब राजस्थान सरकार के द्वारा राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स योजना चलाई गई है इसके अंतर्गत राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स फॉर फीमेल 2023 के योजना के नाम से निकाला गया है यह योजना इंदिरा गांधी प्रियदर्शनी ट्रेनिंग एंड स्किल स्कीम के तहत चलाई गई है राजस्थान फ्री कंप्यूटर कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं जिसके लिए अंतिम तिथि 10 दिसंबर रखी गई है।




RS-CIT FREE (Rajasthan State Certificate in Information Technology) Free RSCIT Course For Girls and Women Free RSCIT Computer Course प्रशिक्षण की इच्छुक महिलाओ और बालिकाओ को नि:शुल्क RSCIT / RSCFA प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे है। आवेदन पत्र भरने के बाद लॉटरी रिज़ल्ट आयेगा और चयनित छात्राओ को अपने ITGK मे डॉकयुमेंट के साथ रीपोर्टिंग करनी है, प्रशिक्षण ऑनलाइन या ऑफलाइन शुरू होगा। Free RSCFA, Free RSCIT Course For Girls and Women ऑनलाइन फॉर्म लिंक नीचे देख सकते है ।



RS-CIT क्या हैं =

RS-CIT एक उच्च गुणवत्ता और कम लागत वाला आईटी साक्षरता कार्यक्रम है, जो स्थानीय हिंदी भाषा और अंग्रेजी दोनों में एक उपन्यास पाठ्यक्रम, उत्कृष्ट अध्ययन सामग्री और शिक्षण प्रबंधन प्रणाली प्रदान करता है। एक राज्य के अत्याधुनिक वितरण तंत्र से राज्य विश्वविद्यालय संचालित परीक्षा और प्रमाण पत्र प्रदान करता है ।






महिलाओं/बालिकाओं को निःशुल्क RSCIT, RSCFA Online Form

Department of Women and Child Development

प्रियदर्शिनी इन्दिरा गांधी महिला प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना

WCD Free RSCIT/ RSCFA Scheme For Girls and Women


Important Dates Free RSCIT Course For Girls and Women

  • Online Form Start: Notify Soon
  • Online Form Last Date: 10.12.2022
  • Selection List Allotted: Notify Soon
  • Reporting Date: Notify Soon
  • RSCIT & RSCFA Online Course Start: Notify Soon


Application Fee Free Computer Course RSCIT For Girls and Women


  • Gen./ OBC: Free
  • ST/ ST: Free
  • No Application Fee for any Category Candidates. 

Age Limit Free Computer Course RSCIT For Girls and Women


  • Min. Age: 16 Yrs.
  • Max. Age: 40 Yrs.
  • Read The Notification For Age Relaxation

Free RSCIT Course For Girls and Women

Eligibility Details | Documents | Reporting Process


WCD RSCIT Eligibility :


  • RS-CIT कोर्स हेतु 10वी. कक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  • आयु सत्यापन हेतु दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका।
  • साथिन /आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान दस्तावेज  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंक तालिका लगाएं।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र।
  • आवेदन पत्र मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन पत्र में आधार न० भी अंकित करें।

WCD RSCFA Eligibility : 

  • RS-CIT कोर्स हेतु 12वी. कक्षा उत्तीर्ण की अंकतालिका।
  • आयु सत्यापन हेतु दसवीं उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र/जन्म प्रमाण पत्र।
  • उच्चतम शैक्षणिक योग्यता की अंकतालिका।
  • साथिन /आंगनबाडी कार्यकर्ता मानदेय कर्मी के रूप में अपनी पहचान दस्तावेज व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्नातक उत्तीर्ण की अंक तालिका लगाएं।
  • अनुसूचित जाति एवं जनजाति के प्रकरण में जाति प्रमाण-पत्र।
  • आवेदन पत्र मय आवश्यक शैक्षणिक योग्यता, आयु एवं अपनी श्रेणी संबंधित प्रमाण पत्रों के पूर्ण रूप से भरकर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन करें आवेदन पत्र में आधार न० भी अंकित करें।
  • WCD Free RS-CIT / RS-CFA Scheme 2022 महत्वपूर्ण सुचना – आवेदकों की ITGK पर एड्मिशन प्रक्रिया दिनांक 10 दिसम्बर 2022 तक उपलब्ध रहेंगी | नियत तिथि से पहले ही आवेदक एड्मिशन प्रक्रिया पूर्ण अपने नजदीक इमित्र तथा ITGK पर जाकर अपना एड्मिशन फॉर्म ऑनलाइन भरवाएँ।

Free RSCIT Course For Girls and Women Preference Seat


  • विधवा /तलाकशुदा/परित्यक्ता
  • हिंसा से पीडित महिला
  • 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण साथिन
  • स्नातक उत्तीर्ण
  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

ज्ञान केंद्र वार आरक्षण की स्थिति (RS-CIT / RS-CFA तथा RS-CSEP कोर्स हेतु

ज्ञान केंद्र पर आवंटित होने वाली कुल सीटों में से आरक्षण की सीटों की स्थिति

SC श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें = 18 % सीट

ST श्रेणी हेतु आरक्षित सीटें = 14 % सीट

कॉमन मेरिट (सभी श्रेणी  शामिल) =Remaining


पात्र महिलाएं तीनो में से किसी एक पाठ्यक्रम में ही आवेदन कर सकती है।

नोट =

अगर किसी आशार्थी द्वारा तीनों में से किसी भी एक अथवा दो कोर्स का लाभ पूर्व में लिया जा चूका है तो वो केवल शेष कोर्स (जिसका लाभ ना लिया गया हो) के लाभ हेतु ही आवेदन कर सकती है।

उदाहरण के तौर पर  =

  1. यदि RS-CIT कोर्स में पहले बेनिफिट लिया जा चूका है तो आशार्थी RS-CFA अथवा RS-CSEP कोर्स में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकती है।
  2. यदि RS-CFA कोर्स में पहले बेनिफिट लिया जा चूका है तो आशार्थी RS-CIT अथवा RS-CSEP कोर्स में से किसी एक के लिए आवेदन कर सकती है।
  3. यदि RS-CIT व RS-CFA दोनों कोर्स में पहले बेनिफिट लिया जा चूका है तो आशार्थी केवल RS-CSEP कोर्स के लिए आवेदन कर सकती है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम (RSCIT Free Kese Kare)


  • Free RSCIT Women and Girls Yojana 2022 जिला स्तरीय समिति द्वारा चयनित विध्यार्थियों को राजस्थान नॉलेज कारपोरेशन लिमिटेड (RKCL) द्वारा उनके चिन्हीत ITGK पर चयनित कोर्स के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कराया जायेगा।
  • विध्यार्थियों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन से की जाती है, एवं RKCL विभाग द्वारा तय समय पर ही ITGK पर प्रशिक्षण कराया जाता है। कुल प्रशिक्षण अवधि की 65% से कम बायोमैट्रिक उपस्थिति वाले विध्यार्थियों कि परीक्षा में भाग नहीं ले सकेंगे।
  • प्रशिक्षण की निर्धारित अवधि पूर्ण होने के बाद विध्यार्थियों को परीक्षा में भाग लेना होगा।
  • परीक्षा वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा आयोजित कराया जाता है। उत्तीर्ण विध्यार्थियों  के प्रमाण पत्र वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा द्वारा दिया जाता है।
               

IMPORTANT LINKS

Free RSCIT/ RSCFA Online Form
आवेदन फॉर्म PDF
Notification Download PDF RS-CIT
Notification Download PDF RS-CFA
Notification Download PDF RS-CSEP
Official Website

निष्कर्ष : 

इस लेख में आपको राज्य सरकार द्वारा फ्री RKCL योजना की सम्पूर्ण जानकारी दी गई हैं,
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ फेसबुक, व्हाट्सएप और टि्वटर पर जरूर शेयर करें ।










एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads