RS-CIT का आगामी Main Exam दिनांक 7 मई और 14 मई को प्रस्तावित -

RS-CIT का आगामी Main Exam दिनांक 7 मई और 14 मई को प्रस्तावित - 

RKCL द्वारा संचालित RS-CIT कोर्स की मुख्य परीक्षा अगले माह मई 2023 मे होना प्रस्तावित है इस हेतु VMOU - वर्धमान कोटा खुला विश्व विद्यालय ने तिथियाँ जारी की है। जो की मई 2023 मे होना निश्चित किया गया है। 


दो चरणों मे होगी RS-CIT की परीक्षा 

पिछली बार की तरह इस बार भी RS-CIT की परीक्षा दो चरणों मे होगी । वर्धमान विश्व विद्यालय ने पूरे राजस्थान मे RS-CIT की परीक्षा अलग अलग जिलों मे अलग अलग दिनों मे आयोजित करवाने का निर्णय लिया है। 



मई के पहले व दूसरे सप्ताह मे परीक्षा 

वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा आगामी परीक्षा कीं जो तिथि घोषित की गयी है वो परीक्षा दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा| मुख्य परीक्षा के प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 07 मई  तथा द्वितीय चरण का आयोजन दिनांक 14 मई  को किया जाएगा|


प्रथम चरण - 

प्रथम चरण (07 मई 2023)  के परीक्षा में निम्न जिलो को सम्मिलित किया जा रहा है|


Jaipur Division

Bikaner Division

Bharatpur Division

Ajmer Division

·        Alwar

·        Dausa

·        Jaipur

·        Jhunjhunu

·        Sikar

 

·        Bikaner

·        Churu

·        Hanumangarh

·        Sri Ganganagar

 

·        Bharatpur

·        Dholpur

·        Karauli

·        Sawai Madhopur

 

 

 



द्वितीय चरण - 

द्वितीय चरण (14 मई 2023)  के परीक्षा में निम्न जिलो को सम्मिलित किया जा रहा है|


 

Jodhpur Division

Kota Division

Udaipur Division

·        Barmer

·        Jaisalmer

·        Jalore

·        Jodhpur

·        Pali

·        Sirohi

 

·        Baran

·        Bundi

·        Jhalawar

·        Kota

 

·        Banswara

·        Chittorgarh

·        Dungarpur

·        Pratapgarh

·        Rajsamand

·        Udaipur

 

 



सभी ज्ञान केंद्रों और उनके लर्नर को सलाह दी जाती है की उन्हे एक दूसरे के संपर्क मे रहना चाहिए तथा जैसे ही Eligibily List जारी होती है यह जांच कर लेनी चाहिए की उनका RS-CIT Exam इस परीक्षा मे होना संभव है या नहीं। RKCL द्वारा जल्दी ही Eligibility लिस्ट MYRKCL पोर्टल पर ITGK आईटी ज्ञान केंद्र के लॉगिन मे ही जारी कर दी जाएगी। 


RSCIT APRIL Exam Event Date 2023

जैसे की सभी जानते हैं की राजस्थान की वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा हर साल RSCIT की परीक्षा कराई जाती है जिसे पास करने पर आपको RSCIT का सर्टिफिकेट दिया जाता है, और इस साल RSCIT Exam Date 12 फरवरी 2023 मे आयोजित कारवाई जाएगी। इस पोस्ट मे आपकी सुविधा के लिए RSCIT एग्जाम डेट का जिक्र किया गया है।

Examination Name RS-CIT Upcoming Examination 2022-23
Exam DepartmentVardhman Mahaveer Open University (VMOU)
Date of Exam12 Febuary 2023
Course TypeCertificate
Course NameRSCIT (RKCL)
official websitemyrkcl.com / rkcl.vmou.ac.in 

RKCL RSCIT Exam Date 2023: FAQ’s

Q.1: आरएससीआईटी की अगली परीक्षा कब होगी?

Ans: आरएससीआईटी एग्जाम का आयोजन मई 2023 माह मे किया जायेगा। हालांकि इसे RKCL अप्रैल 2023 मुख्य परीक्षा के नाम से जानेगा। 

Q.2: आरएससीआईटी एग्जाम की लैटस्ट सूचना कैसे प्राप्त करें?

Ans: अनलाइन सर्च करने पर आपको परीक्षा की तिथि का पता चल सकता है लेकिन Aunthentic सूचना के लिए आपको अपने आईटी ज्ञान केंद्र से सीधे संपर्क मे रहना चाहिए। आधिकारिक सूचना का यही केवल मात्र माध्यम है।विभाग की वेबसाइट कोई वेबसाईट नहीं है। RKCL की wesite पर ऐसी सूचनाएं अपलोड नहीं की जाती है तथा 
 rkcl.vmou.ac.in को विजिट करना होगा ऐसी जानकारी आपको अनलाइन मिलेगी अतः यहाँ यह बटन चाहता हूँ की इस वेबसाईट पर केवल RS-CIT का Result जारी किया जाता है।

आपको Latest News का ऑप्शन अनलाइन RSCIT के संबंध मे कहीं भी आधिकारिक नहीं  मिलेगा। 

Latest News में RS-CIT Exam Date लिंक को खोजे और लिंक को ओपन करे। - ऐसी बेकार बाते हर जगह लिखी मिलेगी जो की आपको भटकाती रहेंगी। 

Q.3: RSCIT परीक्षा की समय अवधि कितनी होती है?

Ans: सामान्यतया आरएससीआईटी परीक्षा 12:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक 1 घंटे तक चलती है। लेकिन पिछली बार जब फरवरी मे आरएससीआईटी परीक्षा  हुई थी तो समय मे थोड़ा बदलाव किया गया था जो की इस बार भी संभव है अतः ध्यान पूर्वक ADMIT CARD मे लिखे निर्देश पढ़ने बहुत ही आवश्यक है। 

Q.4: RS-CIT Exam कितने अंकों का होता है। 
Ans: आरएससीआईटी परीक्षा 




RS-CIT का आगामी Main Exam दिनांक 7 मई और 14 मई को प्रस्तावित - एक ब्लॉग पोस्ट


नमस्कार दोस्तों, आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपको RS-CIT का आगामी Main Exam के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि RKCL द्वारा संचालित RS-CIT कोर्स की मुख्य परीक्षा है। RS-CIT कोर्स का पूरा नाम Rajasthan State Certificate in Information Technology है, जो कि राजस्थान सरकार के द्वारा मान्यता प्राप्त कंप्यूटर संबंधित कोर्स है। RS-CIT कोर्स में कंप्यूटर की बुनियादी जानकारी, MS Office, Internet, E-mail, Digital Literacy, Cyber Security, E-Governance, E-Learning आदि के विषय सम्मिलित हैं। RS-CIT कोर्स की अवधि 3 महीने है, जिसमें 66 घंटे का प्रैक्टिकल सेशन होता है। RS-CIT कोर्स की परीक्षा VMOU - वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा संपन्न कराई जाती है।


RS-CIT की परीक्षा में 35 MCQ (Multiple Choice Questions) प्रश्न होते हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होता है। RS-CIT की परीक्षा में 70% (49/70) मार्क्स प्राप्त करने पर ही सर्टिफिकेट मिलता है। RS-CIT की परीक्षा में Negative Marking (कट-ऑफ) नहीं होती है। RS-CIT की परीक्षा Online Mode में होती है, जिसमें Computer Based Test (CBT) Software का प्रयोग होता है। RS-CIT की परीक्षा में Hindi/English Language Option मिलता है, जिसमें से Candidate (प्रतिभागी) कोई भी Language Choose (चुन) सकता/सकती है।


RS-CIT का Main Exam May 2023 में होने वाला है, जिसके लिए VMOU - Kota Open University (Vardhaman Mahaveer Open University) ने Exam Date (परीक्षा-तिथि) Declare (घोषित) कर दी है।


आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा तिथि 2023: अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न


आरकेसीएल आरएससीआईटी वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (वीएमओयू) के सहयोग से राजस्थान नॉलेज कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आरकेसीएल) द्वारा प्रदान किया जाने वाला एक कंप्यूटर साक्षरता पाठ्यक्रम है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य राजस्थान के नागरिकों को बुनियादी कंप्यूटर कौशल और ज्ञान प्रदान करना है। कोर्स की अवधि 12 सप्ताह है और शुल्क रु. 2850.


आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा वीएमओयू द्वारा साल में चार बार आयोजित की जाती है, आमतौर पर जनवरी, अप्रैल, जुलाई और अक्टूबर में। पाठ्यक्रम पूरा करने और प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए परीक्षा एक अनिवार्य आवश्यकता है। परीक्षा में 35 बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं और उत्तीर्ण अंक 70 में से 28 होते हैं।


इस ब्लॉग पोस्ट में, हम आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा दिनांक 2023 के बारे में अक्सर पूछे जाने वाले कुछ प्रश्नों (एफएक्यू) के उत्तर देंगे।


Q1। आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा कब की जाएगी?


ए 1। आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा तिथि 2023 की घोषणा वीएमओयू द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट (www.vmou.ac.in) और आरकेसीएल पोर्टल (www.rkcl.in) पर की जाएगी। परीक्षा की तारीख परीक्षा से कम से कम एक महीने पहले घोषित की जाएगी। 2023 की अस्थायी परीक्षा तिथियां इस प्रकार हैं:


- जनवरी: 15 जनवरी 2023

- अप्रैल: 16 अप्रैल 2023

- जुलाई: 16 जुलाई 2023

- अक्टूबर: 15 अक्टूबर 2023


Q2। मैं आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा 2023 के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूं?


ए2. आरकेसीएल आरएससीआईटी परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए, आपको वीएमओयू वेबसाइट (www.vmou.ac.in) पर एक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा। आपको अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षिक योग्यता, पाठ्यक्रम विवरण, परीक्षा केंद्र वरीयता और भुगतान विवरण प्रदान करने की आवश्यकता है। आपको निर्धारित प्रारूप में अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर भी अपलोड करने होंगे। आवेदन शुल्क रुपये है। 100 और नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान किया जा सकता है।


Q3। मैं अपना आरकेसीएल आरएससीआईटी एडमिट कार्ड 2023 कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?


ए3. आप अपना आरकेसीएल आरएससीआईटी एडमिट कार्ड 2023 वीएमओयू वेबसाइट (www.vmou.ac.in) या आरकेसीएल पोर्टल (www.rkcl.in) से अपना आवेदन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से एक सप्ताह पहले उपलब्ध होगा। आपको अपना एडमिट कार्ड प्रिंट करना होगा और इसे एक वैध फोटो आईडी प्रूफ के साथ परीक्षा केंद्र पर ले जाना होगा।


Q4। मैं अपना आरकेसीएल आरएससीआईटी परिणाम 2023 कैसे देख सकता हूं?


ए 4। आप वीएमओयू वेबसाइट (www.vmou.ac.in) या आरकेसीएल पोर्टल (www.rkcl.in) से अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करके अपना आरकेसीएल आरएससीआईटी परिणाम 2023 देख सकते हैं। परीक्षा तिथि के एक महीने के भीतर परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। आपको अपनी मार्कशीट और प्रमाणपत्र आपके पंजीकृत पते पर डाक द्वारा भी प्राप्त होंगे।


Q5। RKCL RSCIT कोर्स करने के क्या फायदे हैं?


ए 5। आरकेसीएल आरएससीआईटी पाठ्यक्रम किसी भी व्यक्ति के लिए फायदेमंद है जो बुनियादी कंप्यूटर कौशल और ज्ञान सीखना चाहता है। इस कोर्स में कंप्यूटर फंडामेंटल, ऑपरेटिंग सिस्टम, इंटरनेट और ईमेल, एमएस ऑफिस एप्लिकेशन, डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा जैसे विषय शामिल हैं। पाठ्यक्रम आपको सरकारी मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भी मदद करता है जो राजस्थान में विभिन्न नौकरियों और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी हो सकता है।



एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

Inner Post Ads